अवैध जुआ खेलने वाले 15 आरोपी गिरफ्तार
जुआ फड से कुल नगदी 1,19500/- रुपये जप्त
13 मोबाइल फोन, 11 मो. सा. व एक XUV चार पहिया वाहन भी जप्त
तीन आरोपियों से अवैध 03 देशी पिस्टल मय 02 जिन्दा राउंड भी जप्त
इस प्रकार कुल मश्रुका किमती 1,624,500/- रूपये का जप्त
खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा जिला खरगोन में अवैध जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेन्द्रसिंह पंवार, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ.नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में जिले अवैध जुआ/सट्टा खेलने वालो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके परिणामस्वरूप थाना मेनगाँव की अवैध जुआ खेलने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।
घटना का संक्षिप्त विवरण
इसी तारतम्य में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, थाना मेनगाँव के ग्राम लोहारी के पास ताराघाटी मे अशरफ खान, रमजान बाली, रूपेश उर्फ पोटली, राकेश नहार व अन्य पार्ट्नरशिप मे अवैध रूप से ताश के पत्ते से रुपये पैसे की हार-जीत का जुआ फड़ संचालित कर लोगों को अपने साथ जुआ खिला रहे है | जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना मेनगाँव पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान ताराघाटी लोहारी पर जा कर देखा तो 16 लोग ताश पत्ते हाथ में लिये रूपये पैसो से हार जीत के दाव खेल रहे थे । जिसपर तुरंत घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर जुआ फड़ पर से 12 व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनके कब्जे व जुआ फड़ से कुल 119,500/- रुपये, 13 मोबाईल, 11 मो. सा. सहित एक XUV चार पहिया वाहन को जप्त किया गया तथा जुआ फड़ संचालित करने वाले अशरफ खान, रमजान बाली, रूपेश उर्फ पोटली, राकेश नहार मौके से फरार हो गये थे जिनमे से तीन आरोपी अशरफ खान, रमजान बाली, रूपेश उर्फ पोटली को पीछा कर वक्त ढाबे के पीछे से पकड़ा जिनके कब्जे से 03 अवैध देशी पिस्टल मय 02 जिंदा राउन्ड भी जप्त किए गए । एक फरार आरोपी राकेश नहार की गिरफ़्तारी के लिए सतत प्रयास किए जा रहे है ।
गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नाम
1. गौरीशंकर पिता प्रभुजी कर्मा उम्र 67 साल निवासी विद्यानगर खरगोन
2. करण पिता कालु यादव उम्र 34 साल निवासी आजनगांव
3. राजेन्द्र पिता ताराचंद सेन उम्र 48 साल निवासी देवडा
4. जाईद पिता गफ्फुर शाह ऊम्र 35 साल निवासी शाहपुरा
5. गोलु पिता हरकचंद पाडले उम्र 27 साल नि. बेडीया
6. हरिराम पिता हवसीलाल राठौड उम्र 32 साल नि. गोगावा
7. रज्जब पिता नुर मोहम्मद शेख जाति मुसलमान उम्र 42 साल निवासी बैडीया
8. जाबीर पिता शाबीर खान उम्र 51 साल निवासी न्यु काजीपुरा खरगोन
9. मुबारीक पिता दुल्ला रंगरे जाति मुसलमान उम्र 50 साल निवासी गोगावा
10. अफजल पिता इंसाक खान उम्र 38 साल नि. अदलपुरा गोगावा
11. तकलीम पिता मो. अजीज खान जाति मुसलमान उम्र 46 साल नि. सुलगांव बाजार चौक थाना धनगांव
12. बबलु पिता गुरुवचनसिंह भाटीया उम्र 40 साल नि. जैतापुर
13. अशरफ पिता अजीज खान उम्र 38 साल निवासी ग्राम लोहरी
14. रमजान उर्फ बाली पिता रहमान अली उम्र 37 साल निवासी ग्राम अंजुमन नगर खरगौन
15. रूपेश उर्फ पोटली पिता गजांनद कर्मा उम्र 32 साल निवासी गोगावा थाना गोगावा
फरार आरोपी
1. राकेश नहाल निवासी गोगावा थाना गोगावा
जप्तशुदा मशरुका
उक्त आरोपीयों के कब्जे से 52 ताश पत्ते की गड्डी इस्तेमाली व कुछ नई, नगदी 119,500/- रूपये, 15 विभिन्न कम्पनी के मोबईल किमती 100,000/- रूपये, 11 विभिन्न कंपनियों की मो.सा. कीमत लगभग 360,000/- रूपये व एक XUV चार पहिया वाहन क्र. MP09CM8965 कीमत लगभग 1,000,000/- रूपये, 03 देशी पिस्टल कीमत लगभग 45,000/- रूपये इस प्रकार कुल मश्रुका किमती 1,624,500/- रूपये को विधिवत जप्त किया गया ।
उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना मेनगाँव पर धारा 13 जुआ एक्ट व 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर प्रकरण विवेचना में लिया गया ।
पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही में थाना मेनगाँव से निरीक्षक दिनेश कुशवाह, उनि दीपक तलवारे आर. 933 तंवरसिंह आर. 564 अर्जुन आर. 891 राजेश, आर.123 पवन शुक्ला,आऱ 60 ब्रजेन्द्र बारेला एवं पुलिस लाईन से तलबशुदा उनि सुदर्शन कलोसिया, उनि दीपक यादव, आर. 1012 सुमित भदोरीया, आर. 205 दीपक तोमर, आर. 1026 तरूण प्रताप, आर. 1010 दीपु कुशवाह आर. 1018 प्रकाश आर. 1064 सौरभ बघेल, का विशेष योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment