130 हरे गांजे के पौधे पुलिस द्वारा जप्त

जप्तशुदा हरे गांजे के पौधों की कीमत लगभग 21,14,000/- रुपये

उक्त मादक पदार्थ सहित 01 आरोपी गिरफ्तार









खरगोन। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार विभिन्न माफियाओ एवं मादक द्रव्य तस्करों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी तारत्मय में पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो के तस्करो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान में खरगोन जिले से अवैध मादक पदार्थो के क्रय-विक्रय एवं मादक पदार्थो के तस्करो पर लगातार निगरानी रखे जाने हेतु वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाही की जा रही है । अवैध मादक पदार्थ के संबंध मे सूचना प्राप्त होने पर अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खऱगोन श्री जितेन्द्र सिंह पवॉर, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) डाँ. नीरज चौरसिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग बडवाह श्री विनोद कुमार दीक्षित के मार्गदर्शन में थाना बलवाड़ा पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई ।

दिनांक 22.12.2021 को थाना बलवाड़ा पर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की, ग्राम बडकी चौकी मे रहने वाले कैलाश पिता इन्दुसिंह भुरिया ने उसके खेत मे कपास की फसल मे अवैध रुप से गांजे के पौधे बो रखे है । उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बडकी चौकी रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा कैलाश के खेत पर घेराबंदी कर दबिश दी गई, जिसमे कैलाश खेत पर ही काम करता पाया गया एवं खेत की तलाशी लेते खेत के अंदर गांजे के हरे पौधे पाये गये । उक्त मादक पदार्थ गांजा उगाने के लायसेंस व परमिट का पूछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया । फोर्स की मदद से मादक पदार्थ गांजा के पौधो को उखाडे गये । एवं उनकी गिनती करने पर मादक पदार्थ गांजा के कुल 130 हरे पौधे पाए गए जिनका कुल वजन 304 किलो ग्राम एवं अनुमानित कीमत लगभग 21,14,000/- रुपये है।

उक्त के लिए आरोपी कैलाश के विरुध्द थाना बलवाडा पर अपराध क्र. 368/21 धारा 8/20 NDPS एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

उक्त की गई कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलवाडा निरीक्षक पुष्प करण मुवेल ,सउनि महेश यादव ,सउनि अ.वहीद शाह ,आर.570 कुलदीप ,आर,124 दिलिप,आर,163 अनिल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments