गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए अनिल का हुआ चयन
खरगोन । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक अनिल पिता वजिया सोलंकी बीए तृतीय वर्ष का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर पटना बिहार की लिए हुआ है। यह शिविर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय पटना (बिहार) की संघटन व्यवस्था में आयोजित होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. सुरेश अवासे ने बताया कि मेरे कार्यकाल में कुल 4 स्वयंसेवको का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए हुआ है। सत्र 2016-17 में हिराम जाधव आगरा (उप्र), 2019-20 चिमा ब्राम्हने ग्वालियर (मप्र), 2020-21 में सावन धनगर आगरा (उप्र) और 2021-22 में अनिल सोलंकी पटना (बिहार) में महाविद्यालय विश्वविद्यालय एवं राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्राचार्य डॉ. डीडी महाजन ने कहा हमारे महाविद्यालय से प्रतिभावान स्वयंसेवक अनिल को गणतंत्र दिवस परेड शिविर पटना (बिहार) के लिए चयनित होने पर बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाई आशा है शिविर में अच्छा प्रदर्शन कर 26 जनवरी 2022 में राजपथ पर होने वाली परेड में निमाड़ का गौरव बनेंगे। स्वयं सेवक के चयन पर महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनैना चौहान डॉ. शैल जोशी, डॉ. वंदना बर्वे, डॉ. आरआर आर्य, वरिष्ठ स्वयंसेवक सावन धनगर ने हर्ष जताया।
Comments
Post a Comment