लायन्स क्लब का प्रथम संस्थापन समारोह कल होगा

खरगोन। लायंस क्लब खरगोन निमाड का प्रथम संस्थापन समारोह आज दिनांक 21/11/21 को होटल सुंदरम मे रखा गया है।क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र सैनी ने बताया कि क्लब के प्रथम र्चाटर संस्थापन समारोह मे मुख्य अतिथी लायन श्रीमती रश्मि गुप्ता(डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) र्कायक्रम के संस्थापन अधिकारी र्पुव डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री अजय सिंह सेंगर ,विशेष अतिथी इन्दौर कि सुप्रसिद्ध चिकित्सक और क्लब वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ साधना सोडानी होगी । क्लब अपने र्चाटर दिवस पर विभीन्न क्षेत्रो मे काम करने वाले समाजसेवीयो का सम्मान भी क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियो कि उपस्तिथि मे करेगा।साथ ही साथ शहीद राजेन्द्र यादव स्मारक घुघरियाखेडी पर वृक्षारोपण का र्कायक्रम भी आमंत्रित अतिथियो के द्वारा किया जाएगा।

विजय मोरे सचिव

Comments