लायन्स क्लब का शपथ समारोह सम्पन्न हुई
खरगोन। लायंस क्लब खरगोन निमाड का र्चाटर शपथ समारोह होटल सुंदरम मे आयोजित हुआ, जिसमे क्लब अध्यक्ष देवेन्द सैनी, सचिव विजय मोरे, उपाध्यक्ष अक्षय बिल्लौरे कोषाध्यक्ष सहित समस्त सदस्यो ने शपथ ग्रहण की, र्कायक्रम कि मुख्य अतिथी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रश्मि गुप्ता ,विशेष अतिथी इन्दौर कि सुप्रसिद्ध चिकित्सक और वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ साधना सोडानी थी, पद कि शपथ संस्थापन अधिकारी श्री अजय सेंगर ने दिलवाई, मुखय अतिथी ने लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट ड्रिम प्रोजेक्ट और सेवाकार्यो और क्लब कि र्कायशैली नवगठित क्लब को विस्तृत रुप से दी, क्लब के सचिव विजय मोरे ने क्लब के आगामी कार्यक्रमों कि जानकारी दी र्कायक्रम मे शहर के वरिष्ठ शिक्षाविद अजय नामदेव, वरिष्ठ पत्रकार मनोज रघुवंशी, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा, समाजसेवी राजु शर्मा, एवं समाजसेवी श्रीमती श्वेता चौधरी का सम्मान भी किया गया। र्कायक्रम के उपरांत नवगठित क्लब ने घुघरियाखेडी स्थित शहीद यादव स्मारक मे समस्त अतिथीयो कि उपस्तिथि मे वृक्षारोपण, बच्चो के बीच कपडो का वितरण एवं भोजन पैकेट्स का वितरण भी किया।र्कायक्रम का सफल संचालन क्लब उपाध्यक्ष अक्षय बिल्लौरे ने किया।
Comments
Post a Comment