प्रधानमंत्री के स्वपनों को पुरा करेगे - बिरला
बैडीया (राजेन्द्र नामदेव)। बड़वाह विकास खंड के प्रत्येक पात्र हितग्राही परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का दिलाएंगे। योजना से वंचित हितग्राहियों का नवीन सर्वे कार्य किया जा रहा है।
ये बातें विधायक सचिन बिरला ने समीपस्थ ग्राम अतरसुंबा में आयोजित आवास दिवस समारोह में कहीं। इस अवसर पर बिरला ने ग्राम के हितग्राही आदिवासी दंपति को प्रधानमंत्री योजनांतर्गत निर्मित आवास में गृह प्रवेश करवाया। बिरला ने कहा कि आवास हितग्राही परिवारों को नवाचार के तहत कृषि ,उद्यानिकी से जुड़े लाभ भी दिलाए जाएंगे। बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वप्न है कि देश के प्रत्येक परिवार के पास उनका अपना पक्का मकान हो। इस तारतम्य में बिरला ने संकल्प व्यक्त किया कि किसी भी पात्र हितग्राही परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। इसके लिए बड़वाह विकास खंड में सर्वे कार्य किया जा रहा है।
सीईओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की गई थी। इसके तहत वर्ष 2011 के सर्वे के अनुसार लगभग दस हजार पांच सौ परिवारों को पक्के मकान मिल चुके हैं। विधायक बिरला के प्रयासों से विकास खंड के 1800 परिवारों को पक्का मकान मिल चुका है। आवास दिवस पर विकास खंड में 1300 परिवारों को गृह प्रवेश कराया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि जो परिवार योजना के लाभ से वंचित हैं,उनका सर्वे कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है।
कृषि विस्तार अधिकारी बीएस सेंगर और एडीओ राजेंद्र नेगी ने बताया कि विधायक बिरला के प्रयासों से ग्राम अतरसुंबा में 363 परिवारों को आवास योजना का लाभ मिल चुका है और सभी परिवारों के पास उनके अपने पक्के मकान हैं। यह बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही को मकान निर्माण हेतु एक लाख पैंतीस हजार की राशि प्रदान की जाती है।
भाजपा नेता दिलीप पटेल एवं कुसुम बिर्ला ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों की उपलब्धियों व जनहितकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। इसके पूर्व विधायक बिरला ने समारोह में उपस्थित ग्रामीणों पर पुष्पवर्षा की। ग्रामीणों ने आवास योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए विधायक बिरला के प्रति आभार व्यक्त किया।
समारोह में सरपंच झबर सिंह, भाजपा नेता प्रेमलाल सिनगुने,सखाराम डाबर,सालगराम डाबर,प्रकाश पटेल,डोंगर डाबर,सुनील बर्डे, गिलदार चौहान ,राकेश रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment