रानी लक्ष्मीबाई की जयंती परअभाविप ने निकाली भव्य शोभायात्रा

आदर्श वीरांगना थीं रानी लक्ष्मीबाई - एबीवीपी




खरगोन। महिला सशक्तिकरण के इस दौर में भला युवतियों और महिलाओं के लिए रानी लक्ष्मीबाई से अधिक बड़ा प्रेरणात्रोत कौन हो सकता है, जिन्होंने पुरुषों के वर्चस्व वाले काल में महज 23 साल की आयु में ही अपने राज्य की कमान संभालते हुए अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए लक्ष्मीबाई आज के या की आदर्श वीरांगना थीं। जीवन में उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। महिलाओं को आत्मनिर्भर होना चाहिए। 

यह बात अनाज मंडी प्रांगण में नारी सशक्तिकरण पर आयोजित स्त्री शक्ति दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभाविप की प्रांत छात्रा प्रमुख सुश्री. राधिका सिकरवार ने कही। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खरगोन ने रानी लक्ष्मीबाई जी की 193 वीं जन्म जयंती पर शोभायात्रा सरस्वती विद्या मंदिर से प्रारंभ कर अनाज मंडी में शोभायात्रा का समापन किया गया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि रही मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की प्रांत सह संयोजिका ने कहा, महिलाएं हर क्षेत्र में प्रगति कर रहीं हैं। उनके प्रगति से देश विकास कर रहा है। जिला संयोजक बंटी मालवीय ने बताया 193 जन्म जयंती के अवसर पर निकली शोभायात्रा में 23 रानी लक्ष्मीबाई के स्वरूप में सजी छात्राएं जो कि आकर्षण का केंद्र रही।संचालन नगर सह मंत्री मिना कोचले ने किया और आभार नगर मंत्री आकाश राठौड़ ने माना। इस दौरान अभाविप के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments