6 गांवो के 300 जरूरतमंद बच्चों के बीच पहुचकर मनाई खुशियों की दीवाली
शिक्षण व अन्य सामग्री वितरित करके दिया शिक्षा व स्वच्छ्ता का संदेश
पहल एक सार्थक प्रयास, सार्थक दीपावली अभियान
महेश्वर। दीपावली खुशियों का त्यौहार होता है,इस दिप पर्व पर पूरे देश में हर कोई अपने अपने तरीके से मनाता है,लेकिन आज भी समाज का एक वर्ग संसाधनों के अभाव में इस रोशनी के त्यौहार को नही मना पाता। खरगोन जिले के महेश्वर तहसील की सामाजिक संस्था पहल समाज के ऐसे ही वर्ग के बीच जाकर दीपावली मनाती है।
संस्था अध्यक्ष राहुल चौहान ने बताया कि पहल टीम सार्थक दीपावली अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के पिछडे इलाक़ो व बस्तियों में जाकर शिक्षण सामग्री व अन्य जरूरत की वुस्तुएँ वितरित करती है। टीम दीपावली के पहले बच्चो के बीच जाकर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उन्हें शिक्षा व स्वास्थ के प्रति जागरूक करती है। टीम पिछले चार वर्षों से यह आयोजन कर रही है
धनतेरस पर 6 गांवो के 300 से अधिक बच्चों को बांटी खुशियां
टीम के सदस्य रोशन पाटीदार व लेखराज आर्य ने बताया कि धनतेरस पर मंगलवार को महेश्वर तहसील के आदिवासी ग्राम आवल्या,गोठानिया,कुंडिया,उर्वाय, सलिपुरा व नजर पुर के 300 से अधिक बच्चो को स्कूल बैग सहित पूरी शिक्षण किट,मिठाई,फटाके व मिट्टी के दिये वितरित किये। टीम के समृद्धि श्रीमाली,वैष्णवी,चिन्मया व जुगल ने विभिन गतिविधियों के माध्यम से बच्चो की प्रतिभा को निखारा। टीम के संदीप,आदित्य ,हितेश,नेह निधि व अन्य लोगो ने ग्राम पंचायत की जानकारी ली व ग्रामीणों को उनके अधिकारो व डिजिटल इंडिया के बारे में जानकारी दी। टीम के शुभम,राजदीप, मयंक,अंकित आदि ने बताया बच्चों के बीच दीवाली मनाकर असली ख़ुशी मिलती है। आगे भी टीम के द्वारा सामाजिक कार्य किये जाएंगे।
Comments
Post a Comment