पुष्पहार पहनकर 10 हजार जनजातीय बंधु भोपाल रवाना
- जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सिकलसेल उन्मूलन मिशन और ग्राम राशन योजना का शुभारंभ
- भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर भी होंगे कार्यक्रम में शामिल
खरगोन। धरती के देवता, वीर बलिदानी बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस दिवस पर भोपाल के जम्बूरी मैदान पर आयोजित प्रमुख कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। इस दौरान मप्र में सिकलसेल उन्मूलन मिशन और ग्राम राशन योजना का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले से 10 हजार जनजातीय समुदाय के बंधु रविवार को अपने-अपने विकासखण्ड मुख्यालय से पुष्पहार पहनकर बड़े उत्साह के साथ रवाना हुए। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर भी कार्यक्रम में शामिल होने कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ भोपाल रवाना हुए।
कलेक्टर अनुग्रहा पी. ने भोपाल जाने वाले जनजातीय बंधुओं की प्रत्येक बस के लिए दो-दो प्रभारी नियुक्त किए हैं। इसके अलावा विकासखंड मुख्यालय पर 20-20 बसों के लिए एक-एक अधिकारी को वाहन प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। जो मुख्यालय से निकलने वाली बसों में यात्रियों की जानकारी और वाहन चालक तक कि जानकारी रखेंगे। साथ ही भोपाल पहुँचने तक कि एक-एक घण्टे में बस की लोकेशन की जानकारी लेते रहेंगे। साथ ही दो एसडीएम और दो तहसीलदार को भी प्रभारी नियुक्त किया गया है। जो बसों के साथ भोपाल के लिए रवाना हुए। कार्यक्रम की योजनानुसार कसरावद और महेश्वर विकासखण्ड के दो हजार यात्री भोपाल में विश्राम करेंगे जबकि जिले के अन्य विकासखंडों के आठ यात्री इंदौर विश्राम करेंगे।
वाहन प्रभारियों को दिया प्रशिक्षण
जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम भोपाल में जिले के जनजातीय समुदाय के नागरिकों को भोपाल कार्यक्रम में पहुचाने के लिए हर एक स्तर पर ध्यान दिया गया। शनिवार को सभी 600 वाहन प्रभारियों को स्थानीय टॉउन हॉल में प्रशिक्षण भी प्रदान कर। रिपोर्ट करने का समय और आपात समय में अधिकारियों से संपर्क करने तथा योजना में संलग्न अधिकारियों की सूची दी गई। इसके लिए करीब 100 अधिकारियों की ड्यूटी कंट्रोल रूम में लगाई गई। जिला स्तरीय कंट्रोल ई-दक्ष केंद्र में बनाया गया। यह कंट्रोल रूम भोपाल और इंदौर में स्थापित कंट्रोल के संपर्क में रहकर जानकारी लेते रहेंगे।
जनपद स्तर पर भी बनाये गए प्रभारी अधिकारी
जनजाति गौरव दिवस को लेकर जिले में प्रभारी अधिकारी और कर्मचारियों को नियुक्त कर दिया गया है। जनजाति गौरव दिवस के लिए संयुक्त कलेक्टर कमल किशोर मालवीय एवं बीईओ आरके सिंह कुशवाह जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी होंगे। वहीं विकासखण्ड स्तर पर कण्ट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारियों में खरगोन विकासखण्ड में बीईओ आरके कुशवाह, भगवानपुरा विकासखण्ड में बीईओ सुमेरसिंह जाधव, महेश्वर में बीईओ श्री वर्मा, भीकनगांव में बीईओ राजेश तिवारी, झिरन्या में बीईओ श्री अम्ब, सेगावं में बीईओ संदीप कापडनिस, गोगावां में बीईओ राहुल पाध्ये, बड़वाह में बीईओ सुदामा सोलंकी और कसरावद विकासखण्ड में बीईओ दिलीप कर्पे को कण्ट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Comments
Post a Comment