जुलूस के दौरान दो पक्षों में पथराव
राजपुर(अंशुल गुप्ता)। राजपुर थाना क्षेत्र में ईद मिलादद्दुन नबी पर निकाले गए जुलूस के दौरान दो पक्षों में पथराव थाना प्रभारी सहित करीब 8 से 10 लोग घायल एसडीएम से चर्चा की तो उन्होंने कहा बगैर परमिशन निकाला गया था जुलूस और हम उन लोगों पर कार्यवाही करेंगे। राजपुर में ईद मिलादद्दुन नबी को लेकर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान दो पक्षों में पथराव हो गया सूत्रों के अनुसार जुलूस के दौरान एक पक्ष द्वारा विवादित गाना डीजे पर बजाया जा रहा था जिसको लेकर बड़वानी रोड़ पर तनाव की स्थिति निर्मित हो गई ओर पथराव शुरू हो गया जिसमें जंहा समाज का सदर घायल हुवा है वही थाना प्रभारी सहित कुछ पुलिसकर्मी व लोगों के घायल होने की सूचना है हालांकि घटना के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति नियंत्रित की वन्ही जिले का फोर्स भी मौके पर पंहुच गया है एसडीएम राजपुर ने बताया के प्रशासन द्वारा जुलूस की परमिशन नही दी गई थी एक समुदाय द्वारा बगैर परमिशन के जुलूस निकाला जा रहा था फिलहाल डीजे जप्त किया जाएगा साथ ही सम्बन्धितों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment