प्रशिक्षणार्थीयो द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित की




खरगोन। देवी रुक्मणि महाविद्यालय खरगोन के बी. एड. तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थीयो द्वारा सोमवार को शहर से दूर स्थित मोमिनपूरा क्षेत्र में पहुँचकर बस्ती के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को कॉपी, पेन , कंपाक्स बॉक्स , गतिविधि पुस्तक, फल , चॉकलेट इत्यादि वितरित कर स्वल्पाहार कराया। महाविद्यालय की जयश्री राठौर ने बताया कि मोमिनपुरा बस्ती में लगभग सभी परिवार मजदूर पेशा है। बी. एड. के  प्रशिक्षणार्थीयो द्वारा उन्हें स्वच्छता और शिक्षा का महत्व भी बताया गया। बस्ती में पहुंचने से बस्तीवासी उत्साहित नजर आए एवं उन्होंने बताया कि हमें यहाँ पर कोई सेवा इस प्रकार प्राप्त नहीं हुई है आप लोग स्वयं सेवा के लिए यहाँ आये इस हेतु प्रशिक्षणार्थीयो का आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर संस्था चैयरमैन श्री प्रवीण रतोरिया, डायरेक्टर डॉ शालिनी रतोरिया, एकेडमी डायरेक्टर दुर्गा रतोरिया, वंदना मोडक सहित स्टाफ मौजूद था।

Comments