मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का दौर हुआ प्रारंभ
खरगोन। खंडवा-28 लोकसभा उपनिर्वाचन-2021 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान की श्रंखला में भीकनगांव विकासखंड के ग्राम बमनाला में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाज कार्य विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर आमजन से मतदान करने की अपील की है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी दिव्यांक सिंह ने बताया कि विकासखंड मुख्यालय के बाद अब बड़ी ग्राम पंचायतों, ग्रामों एवं वार्ड में मतदाता जागरूकता अभियान संबंधी गतिविधियां संपादित की जा रही है।
जिला पंचायत के तकनीकी सहायक नीरज अमझरे ने बताया कि समाज कार्य के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम बमनाला में पंचायत भवन से मुख्य बाजार होते हुए बस स्टैंड तक एक रैली निकाली। रैली में नारे लगाए गए महिला वृद्ध हो या जवान, सबसे पहले करें मतदान, मतदान करने जाना है, अपना फर्ज निभाना है। बस स्टैंड पर एकत्र होकर प्राध्यापक संजय कोचक एवं उनकी टीम द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित गीत गाया गया। इसके बाद सभी छात्रों द्वारा टीकाकरण अभियान से संबंधित गीत और नारे सभी के सामने सुनाए गए। इस गतिविधि में विकास देवले, सावन धनगर, ऐश्वर्या राठौर,अनिल सोलंकी, सोनू सांवले, अंजली पटेल, सतीश भालेकर, प्राध्यापक डॉ गणेश पाटिल, संजय कोचक उपस्थित रहे ।
महाविद्यालय में स्वीप प्लान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन
खरगोन। जननायक टंट्या मामा शासकीय महाविद्यालय भीकनगांव में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ का शुभारंभ प्राचार्य श्री सीएस चौहान ने किया। मैराथन दौड़ द्वारा मतदाता जागरूकता के अंतर्गत यह संदेश दिया गया कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान का योगदान जरूरी है। मतदाता को किस प्रकार अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। विद्यार्थियों के द्वारा बस्ती वासियों को यह संदेश दिचया गया कि किसी भी तरह से लोभ-मोह में आकर मतदान न करें। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. सुरेशन कुमार सोलंकी, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रो. पीसी निहाले, स्वीप प्लान प्रभारी डॉ. दिपक कुमार गुप्ता, श्रीमती चेतना अंजना ग्रंथापाल, श्री संजीवसिंह क्रीड़ा अधिकारी, डॉ. कन्हैयासिंह, डॉ. मनीष चौहान, डॉ. लता राठौर, प्रो. शिवांगी दुबे, प्रो. माया वर्मा, प्रो. शशांक गोले, प्रो. ऋषि चौपड़ा, प्रो. सचिन नागनपुरे सहित एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक उपस्थित रहें।
पी.जी. कॉलेज मे भोज विश्वविद्यालय मे प्रवेश की तिथि मे वृद्धि
खरगोन। जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय पीजी कॉलेज मे मध्यप्रदेश का दूरस्थ शिक्षा का एक मात्र शासकीय विश्वविद्यालय भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय भोपाल का अध्ययन केन्द्र सन 2019 से संचालित हो रहा है। इस अध्ययन केन्द्र पर पिछले दो वर्षाें मे 352 विद्यार्थियांे ने दूरस्थ शिक्षा मे प्रवेश लेकर अपनी उच्चशिक्षा पूर्ण की। सन 2019 से पहले खरगोन जिले के अनेक विद्यार्थियों को भोज की डिग्री के लिये इन्दौर जाना होता था। भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय ने इस सत्र 2021-2022 मे प्रवेश की तिथि मे वृद्धि कर अब 31 अक्टूबर 2021 तक कर दी है। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी बीए, बीकॉम, बीएससी गणित/बायो/आईटी, एमए (हिन्दी साहित्य, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल इतिहास), एमएसडब्ल्यू, एमएससी (जूलाजी, बाटनी, केमेस्ट्री, फिजिक्स, गणित), एमएससी आईटी, एमबीए, बीबीए, सीआरडी, एमएससी आईटी, डीसीए, आदि पाठ्यक्रमों मे प्रवेश ले सकते है। अधिक जानकारी के लिये प्रभारी पाटील से मोबाईल नं 9753786111 सम्पर्क कर सकते है। इस सत्र से एमबीए (3 वर्ष) और बीबीए कोर्स का भी केन्द्र प्रारम्भ किया गया है।
Comments
Post a Comment