अवैध हथियार बना कर सप्लाई करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। आगामी लोकसभा उपचुनाव 2021 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार अवैध हथियारों के निर्माण, क्रय/विक्रय पर लगातार निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है । उक्त अभियान के चलते अवैध हथियार, अवैध शराब एवं अवैध गतिविधि आदि पर जिला खरगोन मे पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर अंकुश लगाया जा रहा है । इसी क्रम मे अवैध हथियारों के सप्लाई व निर्माण के संबंध मे सुचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खऱगोन सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेन्द्रसिंह पवॉर, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) डाँ. नीरज चौरसिया एवं प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग भीकनगांव अजय दुबे के मार्गदर्शन में पुलिस थाना भगवानपुरा पुलिस थाना स्टाफ टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 19.10.2021 को थाना प्रभारी भगवानपुरा श्री विश्वेश्वर करील को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि, नवालपुरा के तीन संदिग्ध व्यक्ति हाथ मे झोला लिए खरगोन रोड पर हाई स्कूल के पास खड़े और संभवतः उस झोले मे हथियार हो सकते है । मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा हाईस्कूल की बॉउन्ड्रीवाल की आड़ लेकर देखा तो, मुखबिर के बताए अनुसार हुलिये के तीन व्यक्ति खड़े थे जिनकी गतिविधि संदिग्ध लग रही थी । पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर 02 व्यक्तियों को पकडा, पकड़ मे आए व्यक्तियों से उनका नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम 1. प्रकाश पिता विरसिंह जाति सिकलीगर उम्र 26 वर्ष निवासी नवालपुरा धूलकोट 2. नरेंद्र पिता अमरजीतसिंह जाति सिकलीगर उम्र 26 वर्ष निवासी नवालपुरा धूलकोट का होना बताया जिनकी तलाशी लेने पर प्रकाश के हाथ मे लिए झोले मे से 04 देशी पिस्टल एवं कमर मे 01 देशी पिस्टल व उसकी मैकजीन मे एक जिंदा कारतूस लोड किया हुआ मिला । नरेंद्र की तलाशी लेने पर उसके हाथ मे लिए झोले मे 05 देशी पिस्टल मिली व तीसरा व्यक्ति जो मौके पर से अंधेरे व झाड़ियों का फायदा लेकर भाग गया था उसका नाम पूछने पर उसका नाम अकालसिंह पिता मोहरसिंह जाति सिकलीगर निवासी नवालपुर धूलकोट का होना बताया । पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों पकड़ मे आए व्यक्तियों से पिस्टल रखने के संबंध मे लाईसेन्स या दस्तावेज होने के बारे मे पूछने पर कोई दस्तावेज नही होना बताया । पुलिस टीम द्वारा उक्त देशी पिस्टलों को विधिवत जप्त किया गया ।
पकड़ मे आए व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ करने पर उन्होंने फरार आरोपी अकालसिंह के साथ नवालपुरा के जंगलों मे टपरी मे देशी पिस्टल व कट्टे बनाना स्वीकार किया । आरोपियों की निशानदेही पर नवालपुरा के जंगलों मे बनी टपरी से देशी पिस्टल व कट्टे बनने की सामग्री को भी जप्त किया गया ।
उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना भगवानपुरा पर अपराध क्र 349/21 धारा 25(1)(ए), 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी
1. प्रकाश पिता विरसिंह जाति सिकलीगर उम्र 26 वर्ष निवासी नवालपुरा धूलकोट
2. नरेंद्र पिता अमरजीतसिंह जाति सिकलीगर उम्र 26 वर्ष निवासी नवालपुरा धूलकोट
फरार आरोपी
1. अकालसिंह पिता मोहरसिंह जाति सिकलीगर निवासी नवालपुर धूलकोट
जप्तशुदा सामग्री
10 हाथ की बनी देशी पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस, 01 अधबनी देशी पिस्टल, हथियार बनाने की सामग्री – 01 पिस्टल स्लाइडर, 01 पिस्टल की बेरल, 02 अधबनी मैकजीन, 01 पिस्टल बनाने का साँचा, 02 हथोड़ी, 01 छैनी, 02 ग्राइन्डर मशीन, 01 प्लास्टिक का साँचा, 01 थैली मे लगभग 04 किलो कोयला, छोटे बड़े स्क्रू, स्प्रिंग लोहे के टुकडे विभिन्न आकर के आदि पिस्टल बनाने का समान उक्त जप्तशुदा सम्पूर्ण सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 1 ,75,500/- रूपये हे ।
पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी भगवानपुरा विश्वेश्वर करील के नेतृत्व में उनि पदमसिंह मोर्य, सउनि जसवंत भलराय, आर. 411 रोहित, आर. 189 आशाराम, आर. 1056 ऋषिकेश, आर. 503 धनसिंह, आर. 489 कृष्णा, आर. 927 शुभम, मआर. आकांक्षा एवं साइबर सेल से आर. अभिलाष डोंगरे, आर. मगन अलावा, आर. विजयेन्द्र वासकेल, आर. सोनू वर्मा तथा पुलिस लाइन से प्र.आर. लोकेश वासकले, प्रआर. विजय जमरे, आर. दीपक तोमर, आर. सत्यभान, आर. सुमित, आर. तरुण, आर. मनीष पाठक का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment