नवग्रह मेला मैदान पर होगा रावण दहन
खरगोन। शहरी क्षेत्र में 15 अक्टूबर को दशहरे पर रावण दहन किया जाएगा। खंडवा लोकसभा उपचुनाव के चलते इस वर्ष नगर पालिका द्वारा सार्वजनिक रावण दहन नहीं किया जाएगा। नपा द्वारा रावण दहन नहीं किए जाने पर परपंरा का निर्वहन करते हुए सकल हिंदू समाज नवग्रह मेला मैदान पर रावण दहन करेगा। इस वर्ष कई स्थानों पर दहन से पूर्व पटाखों से आतिशबाजी की जाएगी और कुछ स्थानों पर बिना आतिशबाजी के ही रावण दहन होगा। यह सभी आयोजन शासन द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए किया जाएगा। इन आयोजन के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए है। पुलिस ने हाईटेक कैमरों से लैस सर्विलेंस वाहन सहित ड्रोन के माध्यम से शहरी क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्र में नजर रख रही है। मैदान के आसपास वाहनों के लिए पार्किग व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही परंपरानुसार निकलने वाला भगवान श्रीराम की यात्रा वाहनों के माध्यम से निकाली जाएगी। जो शहरी क्षेत्र से होते हुए मेला मैदान पहुंचेगा।
इन स्थानों पर होगा रावण दहन
नूतन नगर में सर्वाजनिक दशहरा उत्सव समिति, गांवशिदें नगर में नवयुवा मित्र मंडल, कुंदा नगर में जयज्वाला महामंडल, बिस्टान नाका क्षेत्र में बिस्टान नाका रावण दहन समिति द्वारा गणेश मार्केटिंग में, बीसा नीमा महाजन पंचायती समाज द्वारा राधाकुंज परिसर में, जैतापुर क्षेत्र सहित शहर के अन्य स्थानों पर छोटे-बड़े रावण के पुतले बनाकर उनका दहन किया जाएगा। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि शहरी क्षेत्र में त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा प्लान तैयार किया गया है। उसी के अनुसार व्यवस्था की जा रही है।
Comments
Post a Comment