फरार आरोपी को गिरफ्तार कर रासुका के तहत कार्यवाही की गई

 


खरगोन। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घटना 03मार्च2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की थाना खरगोन के बलवा, आगजनी, तोडफोड करना, अपहरण करना, धारदार हथियारों से वार कर चोट पहुँचाना, सार्वजनिक स्थानो पर कमजोर व्यक्तियो को माँ बहन की अश्लीली गालिया देना, जान से मारने की धमकी देना, हत्या का प्रयास करना, शासकिय कार्य बाधा उत्पन्न करना, साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाडने, जैसे गम्भीर प्रकृति के अपराध घटित करने वाले अपराधो में फरार चल रहा आरोपी अफजल पिता अशरफ जाति मुसलमान अपने साथीयो के साथ अमन नगर मे टावर के पास बैठा हुआ है । मुखबीर की सुचना पर विश्वास कर उक्त बदमाश को पकडने के लिये थाने से पुलिस टीम रवाना किया गया । मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर देखा गया जहाँ बदमाश अफजल मुसलमान अपने साथीयो के साथ बैठकर बाते करना पाया गया उक्त फरार बदमाश को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया और पकड़ कर मोटर सायकल पर बैठाकर थाने लाते समय फरार बदमाश के साथीयो ने पुलिस टीम पर अचानक जान से मारने की नियत से एकमत होकर ईट पत्थरो से हमला कर दिया और पुलिस टीम को घायल कर बदमाश अफजल को छुड़ाकर ले गये, घटना की सुचना थाने पर प्राप्त होने पर पुलिस बल मौके पर पहुचकर स्थिती को नियत्रण मे ली गई । उक्त घटना पर से थाना खरगोन पर अपराध क्रमांक 125/2021 धारा 307, 353, 336, 294, 332, 186, 147, 149, 427, 341, भादवि 3 म.प्र. सम्पत्ति विरुपण निवारण अधिनियम 1994 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 

उक्त घटना करित कर अफजल अपने साथियों के साथ फरार हो गया पुलिस टीम द्वारा लगातार अफजल और उसके साथियों के मिलने वाले स्थानों पर घेराबंदी कर दबिश दी गई । जिसपर उक्त घटना को कारित करने वाले अफजल के साथियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा चुका है । प्रकरण मे फरार मुख्य आरोपी अफजल की गिरफ़्तारी पर पुलिस अधीक्षक खरगोन द्वारा 10,000/- रुपये नगद पुरस्कार की उद्घोषणा की गई थी । जिसपर दिनांक 10.10.2021 को मुखबिर की सूचना पर उक्त फरार आरोपी अफजल पिता अशरफ जाति मुसलमान निवासी अमन नगर खरगोन को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

आरोपी अफजल पर बलवा, आगजनी, तोडफोड करना, अपहरण करना, धारदार हथियारों से वार कर चोट पहुँचाना, सार्वजनिक स्थानो पर कमजोर व्यक्तियो को माँ बहन की अश्लीली गालिया देना, जान से मारने की धमकी देना, हत्या का प्रयास करना, शासकिय कार्य बाधा उत्पन्न करना, साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाडने, जैसे गम्भीर प्रकृति के अपराध कुल 18 अपराध पंजीबद्ध है । 

आरोपी अफजल अपने साथियो के साथ हर समय साम्प्रदायिक तनाव फैलाने हेतु तत्पर रहता है व आमजन को दुसरे समुदाय के विरुद उकसाने का कार्य करता रहता है । आरोपी अफजल विगत कई वर्षो से लगातार आपराधिक गतिविधियो में संलिप्त है इसीलिए आरोपी अफजल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्यवाही की माननीय न्यायालय पेश किया जाकर वहाँ से उसे जेल भेज गया । 

उक्त की गई कार्यवाही पुलिस अधीक्षक खरगोन सिद्धार्थ चौधरी अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेन्द्रसिंह पंवार, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ.नीरज चौरसिया व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन रोहितसिंह अलावा के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी प्रकाश वासकले के नेतृत्व मे पुलिस टीम कोतवाली का विशेष योगदान रहा ।


Comments