गरबा से की देवी आराधना, आर्मी एक्ट से जगाया देशप्रेम



खरगोन। नगर के ज्योतिनगर में आमंत्रित डांस टीम की प्रस्तुति पर देवी जयकारों के साथ गूंजे भारत माता की जय के नारे बीती रात ज्योति नगर कॉलोनी गरबा पांडाल  में विशेष तौर पर आमंत्रित की गई सनावद की सिद्धि विनायक डांस एकेडमी के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से ऐसा समां बांधा कि हर कोई इसका हिस्सा बनने को आतुर नजर आया। एकेडमी कलाकारों ने 2 घण्टे में 20 अलग-अलग विधाओ देशभक्ति, सांकृतिक एवं गरबा पर आधारित एक से बढ़कर एक अद्भुत प्रस्तुतियां दी। समिति के इंजी. नीतिन मालवीय ने बताया गणेश वंदना के बाद आर्मी एक्ट, मल्हार, 52 गज, झांसी की रानी जैसे देश की महान गाथाओं को अपनी प्रस्तुतियों में बेहद सुंदर तरीके से समाहित कर दर्शकों में ऐसा जोश भरा की समूचा पांडाल भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। 

परिसर में लगाई स्क्रीन

ज्योति नगर नवदुर्गा उत्सव समिति के मीडिया प्रभारी दिलीप सोनी ने बताया प्रस्तुति देखने लोग इस कदर आतुर दिखाई दिए कि 100 बाय 250 के विशाल परिसर में पैर रखने की जगह नही थी। लोगो को आसानी से दिखाई दे इसलिए स्क्रीन की व्यवस्था करनी पड़ी। आयोजन ओर समिति की व्यवस्था को लोगो ने बेहद सराहा ।

आदिवासी गणगौर गीतों पर बिखेरी लोकसंस्कृति की छंटा

समिति के राजेश पाल, प्रकाश चौरे, दीपांशु पाल ने बताया जैसे, जैसे रात होती गई अकेडमी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों का दायरा बढाना शुरू किया। 20 से अधिक कलाकारो ने आदिवासी ओर गणगौर गीतों पर सामूहिक से लोक संस्कृति की अनोखी छंटा बिखेरी। रमती आवे रमती आवो...,गरबा लइलो रतड़ा लइलो भक्तों बेड़ा तई..., उडजा उडज़ा रे कुकड़ा काहे कोके काहे कोके..., लाल लाल फेटा म पिला पिला मोता... जैसे भक्ति गीतों पर दी गई प्रस्तुति ने उपस्थितों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भीलट देव, पुनम, चारी, गणपति एवं रास गरबा को भी बेहद सराहा गया।

Comments