60 वर्षीय महिला से रेप, आरोपी को भेजा जेल

ऊन थाना क्षेत्र के रायबिड़पुरा की घटना, घर में अकेली महिला को देखकर घुसा बदमाश, किया दुष्कर्म 

घटना के बाद तुरंत ग्रामीणों की मद्त से आरोपी को पुलिस के हवाले किया ,लेकिन कुछ घण्टो बाद आरोपी थाने से हुआ फरार 



खरगोन (हर्षराज गुप्ता )। ऊन थाना क्षेत्र के ग्राम रायबिड़पुरा में 60 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना पिछले महीने की है। जिसमें महिला की शिनाख्ती के बाद ऊन पुलिस द्वारा आरोपी मैथू पिता मालू (40) निवासी सीनखेड़ी को रविवार हिरासत में लिया गया। वहीं सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेजा गया। पुलिस के अनुसार 27 सितंबर की रात्रि में आरोपी महिला के घर में घुस गया था। जहां उसने महिला के साथ खोटा काम किया। जिसके बाद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। घटना के बाद पीडि़ता ने ऊन थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई। लेकिन जब महिला को पूछताछ के लिए बुलाया गया, तो वह शुरुआत में आरोपी को पहचान नहीं पाई। वहीं चार दिन पूर्व पुलिस द्वारा दोबारा महिला को पूछताछ के लिए बुलाया तो उनसे आरोपी मैथू का नाम बताया, जिसके द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।

Comments