200 कार्यकर्ता भाजपा मे शामिल



बैडीया से राजेन्द्र नामदेव की रिपोर्ट

खंडवा लोकसभा चुनाव मे लगातार बड़वाह विधानसभा क्षेत्र से काग्रेस को झटके लग रहे विगत दो रोज पुर्व रविवार बैडीया जनसभा मे काग्रेस विधायक सचिन बिरला ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के समक्ष भाजपा मे प्रवेश कीया वही आज दो रोज बाद विधायक सचिन बिरला के नेतृत्व मे उनके करीब 200 काग्रेस कार्यकर्ताओ ने मध्यप्रदेश शासन के वित्तमंत्री जगदीश जी देवडा के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली इस अवसर पर मंत्री महोदय एव विधायक व्दारा माला एव दुपट्टा पहना कर स्वागत कीया इस अवसर पर श्री देवड़ा व्दारा सभी से आगामी 30 अक्टूबर को कमल के फुल की बटन दबाकर ज्ञानेश्वर पाटील को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आव्हान किया।

Comments