सेवा समर्पण अंतगर्त स्वच्छता अभियान चलाया
मण्डलेश्वर से श्याम मेवाडे की रिपोर्ट
नगर में भारतीय जनता पार्टी व संगठन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन को लेकर व्यापक तैयारियां पखवाड़े अनुसार की गई जिसके चलते दिनांक 16 सितंबर को स्वच्छता अभियान मण्डलेश्वर मण्डल में मण्डल अध्यक्ष मधुसूदन पाटीदार, प्रभारी श्याम मेवाड़े के नेतृत्वत में पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ नगर के कपिलमठ मंदिर में भगवान नरसिंह भगवान की पूजा अर्चना कर शुरुआत करते हुए स्वछता अभियान किया वही नर्मदा तट ,छप्पन देव मंदिर गुप्तेश्वर मंदिर में स्वच्छता अभियान के चलते साफ सफाई की गई कार्यक्रम का समापन गुप्तेश्वर मंदिर में हुआ इस दौरान सतीश मोयदे पुरषोत्तम पंवार, मनोज कुमरावत,रितेश रोकड़े,संदीप हिरवे,शैलेन्द्र सेंगर,मनीष राठौड़, चारुल तंवर,विजय पाटीदार, राजीव काले,विक्रम पटेल,दिनेश पायलेट,अजय राठौड़ लीला वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हुए ।
Comments
Post a Comment