खतरे में शहर की कॉलोनियां,न ही फॉगिंग मशीन,न ही डेंगू से लड़ने के लिए कोई तैयारी
खरगोन। नगर की दर्जनों कॉलोनियों के रहवासी डेंगू के रडार पर है। दरअसल वह इसलिए क्योंकि नगर में फॉगिंग मशीने छिड़काव नहीं किया जा रहा है और न ही डेंगू की रोकथाम के लिए कोई माकूल इंतजाम। नगर पालिका की और से चल रहे अभियान को लेकर भी कोई सतर्कता नही दिखाने पर आम रहवासियों की जान को खतरे में डाल दिया है। हालांकि सफाई को लेकर यहां की नगर पालिका ने निजी एजेंसी को कचरा कलेक्शन का जिम्मा दिया है। लेकिन सफ़ाई को लेकर कोई विशेष इंतजाम नही किये गए है। यही नही शहर के दर्जनो एरिया ऐसे है। कुंदा नगर, डाबरीया रोड़ , विद्युत नगर, नारायण दास, शास्त्री नगर, संजय नगर, मोतीपुरा, सुदामा नगर जहां बारिश की वजह से छोटे छोटे गढ्ढो में जमा पानी सीधे डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी को खुला निमंत्रण दे रहा है। फिलहाल शहर में जोरो की बारिश नहीं हुई है अस्पताल में डेंगू के मरीजों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लेकिन नगर पालिका द्वारा इसे लेकर किसी भी तरह की कोई भी तैयारी नही करना,एक बड़ी लापरवाही का उदाहरण है। बहरहाल नगर पालिका का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार सैकड़ो रहवासियों की जान पर ला सकता है।
डेगू जेसी महामारी को लेकर नगर पालिका सी एम ओ ने बताया की स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नगर के संपूर्ण वार्डों में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विशेष अभियान में नगर के वार्ड में सफाई का अभियान चलाया गया | स्वच्छता पखवाड़े में विशेष रूप से वार्डो में खली पड़े प्लाटो की सम्पूर्ण सफाई करवाई गई | आज विशेष तौर पर जैसे डेंगू मलेरिया संक्रमण के रोकथाम हेतु खाली प्लाटों की सफाई एवं पोधो की कटाई / छटाई / JCB मशीन के माध्यम से करवाई जा रही है।
Comments
Post a Comment