सामाजिक संगठनों को षडयंत्रकारी बताकर समूचे आदिवासी समाज को अपमानित कर रहे सीएम : पंवार
अजजा मोर्चा बैठक में सीएम के आरोपों पर जयस ने जताई नाराजगी' सीएम को सार्वजनिक रुप से इसके लिए माफी मांगना चाहिए
खरगोन। भोपाल में गत दिनों अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भरी सभा में जयस, भीम आर्मी और गोंडवाना पार्टी को षडयंत्रकारी संगठन कहे जाने पर जयस ने नाराजगी दर्ज कराई है। जयस संरक्षक राजेंद्र सिंह पंवार ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि सीएम द्वारा एक सामाजिक संगठन जो समाज के बीच पहुंचकर समाज की मुख्यधारा से पिछड़े आदिवासी समाज को शासन की जनहितैषी योजनाओं का लाभ लेने, शिक्षा के प्रति जागरुक करने के साथ ही अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए एकजुट करने दायित्व निभा रहे है, ऐसे संगठनों को संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री द्वारा षडयंत्रकारी कहना शोभा नहीं देता। पंवार ने कहा जयस सरकार की उपलब्धि समाज तक पहुंचाता है तो नाकामियां उजागर करना उनका दायित्व है, यदि सरकार का कोई फैसला जनविरोधी, समाज विरोधी होता है तो जयस हमेशा समाज के साथ खड़ा रहा है, इसे षडयंत्र कहकर न केवल मुख्यमंत्री इन संगठनों को बदनाम कर रहे बल्कि समूची आदिवासी समाज को अपमानित करने का प्रयास कर रहे है। अपनी राजनीतिक अपेक्षाओ, महत्वकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री किसी भी समाज या सामाजिक संगठनों को इस तरह बिना किसी तथ्य, साक्ष्य के बदनाम नहीं कर सकते। जयस सहित भीम आर्मी, गोंडवाना पार्टी पर आज तक किसी तरह की देशविरोधी गतिविधियों का न तो आरोप लगा न ही सिद्ध किया जा सका, ऐसे में इस तरह एक मुख्यमंत्री द्वारा समाज में इन संगठनों की छबि धुमिल करने जैसे संबोधन देना अमर्यादित है। सीएम को सार्वजनिक रुप से इसके लिए माफी मांगना चाहिए।
Comments
Post a Comment