जनभावनाओं के खिलाफ हुए लोकार्पण के विरोध में सौपा ज्ञापन

 


मण्डलेश्वर (श्याम मेवाड़े)। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए तत्कालीन एसडीएम के निर्देशन में महेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनसहयोग से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण रविवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने किया। प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनसहयोगी नागरिको एवं संस्थाओं को आमंत्रित नही किया गया। जिसके विरोध में नगर के नागरिको ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार सुनील सिसोदिया को सौपा। ज्ञापन का वाचन करते हुए नगर परिषद उपाध्यक्ष श्याम मेवाड़े ने बताया कि लोकार्पण के आयोजन में जनसहयोगी नागरिको या संस्था को नही बुलाना जनसहयोग की अवमानना प्रतीत हो रहा है। जिसमे स्थानीय प्रशासन का भी योगदान है। क्योंकि कार्यक्रम स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रस्तावित किया गया था। ज्ञापन के माध्यम से नागरिको ने जनमानस में फैले असंतोष का हवाला देते हुए संबंधित जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ साधौ के श्रेय लेने की राजनीति करने के उद्देश्य पर कानूनी कार्यवाही की मांग की। ज्ञात हो कि रविवार को महेश्वर में आयोजित लोकार्पण के शासकीय आयोजन में प्रशासन की तरफ से किसी भी अधिकारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज नही कराई थी। क्षेत्रीय विधायक डॉ साधौ ने अपने समर्थक कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में ही ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया था। जिसके चलते ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण का आयोजन चर्चा का विषय बना हुआ है। 

ज्ञापन सौपे जाने के अवसर पर भाजपा के मण्डलेश्वर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन नायब तहसीलदार सिसोदिया ने बताया कि नागरिको की जनभावनाओं के देखते हुए ज्ञापन को मुख्यमंत्री एवं खरगोन कलेक्टर को तत्काल प्रेषित कर दिया जाएगा।

Comments