मातृशक्ति एवम दुर्गा वाहिनी ने दिया ज्ञापन

 


खरगोन। बहुसंख्यक हिंदू समाज कि बहन बेटियों के विरुद्ध विशेष समप्रदाय के अपराधियो द्वारा किए जा रहे दुष्कर्म, हत्या, लव जिहाद एवम अवैध धर्मांतरण कि लगातार बढ रही घटनाओं पर कठोरता पूर्वक अंकुश लगाने कि मांग को लेकर मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी संगठन कि बहनों ने 2 सितम्बर गुरुवार जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर ओएस किराड़े को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया गया।

विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि मध्य प्रदेश में जहा एक और महिलाओं द्वारा जीवन में हर क्षेत्र में सफलताओं के नए कीर्तिमान स्थापित कर भारत में ही नहीं वरन पूरे विश्व में मप्र को नाम रोशन किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर विशेष संप्रदाय के अपराधियो द्वारा हिंदू बहन बेटियों के विरुद्ध कि जाने वाली आपराधिक घटनाओं ने हम सब को शर्मसार कर दिया है ऐसी घटनाओं के सभी प्रकरणों कि सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट मे होकर अपराधियो को कठोर दंड देकर पीड़ित परिवार को अविलंब न्याय मिलने इस मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया।

इस अवसर पर दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका ऑचल गुप्ता, मातृ शक्ति विभाग संयोजिका मनीषा सुगंधी, मातृशक्ति सह संयोजिका रेखा चौहान, जिलाउपाध्यक्ष ममता सुगंधी, जिला संयोजिका सरिता बाफना, प्रखंड उपाध्यक्ष रमा रघुवंशी, मातृशक्ति नगर संयोजिका रानू यादव,प्रखंड संयोजिका ईशा यादव, नगर संयोजिका सोनाली आलीवाल, मेघा दीदी सहित हार्दिक चौहान, प्रीतिआलीवाल, चांदनी सोलंकी, तनीषा आलीवाल,अक्षरा पाटीदार, परिचौहान ,यशस्वी ,पुजा व अन्य कार्यकर्ता बहने उपस्थित थी। ज्ञापन का वाचन दुर्गा वाहिनी जिला सह संयोजिका पिंकी पंवार ने किया।

Comments