डेंगू-वायरल का डबल अटैक
खरगोन। मौसम परिवर्तन का असर लोगों की सेहत पर ज्यादा पड़ रहा है। जिले में लोगों पर वायरल अटैक जारी है। डेंगू के साथ ही वायरल इंफेक्शन ने लोगों को जकड़ लिया हैं। जिले में बीमारियों के डबल अटैक के अस्पताल में मरीजों की भीड़ लग रही है। कुछ दिनों से वायरल इंफेक्शन का प्रकोप ज्यादा बढ़ा है। 15 दिनों में 2000 से ज्यादा मरीज सर्दी, खांसी और बुखार के सामने आ चुके हैं। वहीं बच्चों में निमोनिया भी हो रहा है। अन्य बीमारियों के कारण भी अस्पतालों के वार्ड भरे हैं।
बीमारियों का लोगों पर ट्रिपल अटैक
वायरल इंफेक्शन...
जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन करीब 20 से 25 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। परिवार में एक व्यक्ति के वायरल इंफेक्शन होने के बाद असावधानी से परिवार के अन्य सदस्य भी चपेट में आ रहे हैं। लोग बीमारियों को सावधानी बरतें। समय पर इलाज करवाएं। बुखार और अन्य बीमारियों के प्रति लापरवाही नहीं करें।
डेंगू का अटैक...
जिले में सितंबर माह में डेंगू का अटैक भी सामने आ रहा है। संदिग्ध मरीजों के मिलने का सिलसिला जा रही है। शहर कई कालोनियों से डेंगू के मरीज सामने आए हैं। वहीं जिले के अन्य गांवों में डेंगू ने पैर पसार लिए हैं। अभी तक डेंगू के 500 मरीजों की जांच में 30 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके है आशंका है कि जिले में डेंगू का आंकड़ा बढ़ सकता है।
निमोनिया बढ़ा...
बच्चों में निमोनिया के रोजाना करीब 8 से 10 मरीज जिला अस्पताल की ओपीडी पहुंच रहे हैं। इसमें दो माह तक के बच्चे शामिल हैं, जिन्हें निमोनिया के कारण अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है। कई बच्चों को आक्सीजन की भी आवश्यकता पड़ रही है। ये आंकड़ा तो जिला अस्पताल का है, लेकिन निजी अस्पताल में निमोनिया से पीडि़त बच्चे भर्ती हैं। बच्चों को लेकर भी सतर्क रहने की जरूरत है।
इन बातों का रखें ध्यान
-भीड़भाड़ के इलाकों में जाने से बचें।
-खाली पेट नहीं रहें।
-मास्क लगाएं, हाथ धोते रहें।
-घर में किसी को बुखार हो तो सावधानी बरतें।
-बच्चों को पौष्टिक भोजन दें।
एक्सपर्ट व्यू... - इस वक्त मौसम परिवर्तन से लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। लोगों में वायरल इंफेक्शन ज्यादा हो रहा हैं। रोजाना करीब 20 से 25 मरीज अस्पताल आ रहे हैं। इस वक्त लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। घर में अगर किसी को सर्दी-खांसी और बुखार हैं तो सावधानी बरते हैं। हाथ धोते रहे, मास्क का भी इस्तेमाल करें। परिवार में एक व्यक्ति के बीमार होने पर संभावना होती है परिवार के अन्य सदस्य में भी वायरल इंफेक्शन हो जाए। इसलिए बीमारियों को सावधानी बरतें।
Comments
Post a Comment