युवा कांग्रेस ने किया पुतला दहन
महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोप दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की
भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। गुरुवार को प्रदेश युवा काँग्रेस के आव्हान पर प्रदेश में बढ़ती मोब लिचिंग गुंडागर्दी एवं आदिवासी, दलित बेरोजगार छात्रों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध भगवानपुरा क्षेत्र के युवा काँग्रेस नेता प्रतीकसिंह पंवार के नेतृत्व में बिस्टान स्थित चौराहे पर रावण रूपी भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया इस दौरान शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। साथ ही भगवानपुरा के तहसील कार्यालय में महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपकर नीमच जिले में हुई घटना के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। बता दे कि भाजपा सरकार में नीमच जिले के सिंगरौली तहसील में कन्हैयालाल भील नामक आदिवासी युवक को आरोपियों ने पहले तो बेरहमी से पीटा इसके बाद उसे पिकअप वाहन पर बांध घसीटा गया जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना मानवता को शर्मसार कर देने वाली है और प्रदेश के मस्तक पर कलंक है। पंवार ने बताया कि इसके पूर्व में भी इंदौर देवास और सतना में भी विभत्स घटनाएं हो चुकी है जिसको सरकार नजरअंदाज कर दोषियों को बचाने में लगी है। वहीँ जिला उपाध्यक्ष सुल्तान भुट्टो ने कहा है कि प्रदेश में आरजकता का माहौल बना हुआ है राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नही है ऐसी सरकार को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। विधानसभा यूथ कांग्रेस महासचिव हरिओम पाटिल ने शिवराज महाराज पर जमकर हमला बोलकर प्रदेश में रोजाना अराजकता बढ़ने को लेकर सरकार को कोसा। छात्र संघ नेता आयुष कानूनगो ने बताया कि भोपाल में बेरोजगार युवाओं पर पुलिस द्वारा बर्बरता से लाठियां भांजी गई थी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे। आंदोलन में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष यशवंत जायसवाल कुलदीप चौहान संजय मराठा अखिलेश सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
झूलते विघुत तार हादसे का इंतजार
भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। नगर के हनुमान मंदिर चौक पर दो महिने हो गए नए लोहे के विद्युत पोल को लगे लेकिन इस पर अभीतक विद्युत केबल नही डाली गयी। फिलहाल में ठीक पास में लगे पुराने बिजली के पोल पर लाइन चल रही है। नगर के मिश्रीलाल मालवीया ने बताया कि पुराने विद्युत पोल से जो लाइन जा रही है ओ मेरे घर की छत से 5फिट की ऊंचाई पर है जिससे कि आयेदिन छत पर हादसे की आशंका बनी रहती है पूर्व में भी परिवार के सदस्यों को करंट लग चुका है मैने विद्युत लाइन ऊँची करवाने के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराया है और सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की लेकिन दो माह हो गए अभीतक नए विद्युत पोल पर केबल नही डाली गयी है।बता दे कि मुख्य सड़क से होकर बिजली की लाइन चल रही है।
Comments
Post a Comment