उज्वल 2.0 के तहत हितग्राहियों को किया लाभान्वित

 


मंडलेश्वर:-(श्याम मेवाड़े)नगर की सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल मैं उज्जवला योजना का दूसरा चरण शुभारम्भ मुख्य अतिथि सतीश मोयदे,मण्डल अध्यक्ष मधुसूदन पाटीदार, उपाध्यक्ष श्याम मेवाड़े,पुरषोत्तम पॉवर, डॉ चारुल तंवर ने शुभारंभ किया 

कार्यक्रम में वक्ता श्याम मेवाड़े ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की माता बहनों के बारे में सोचा पहले चरण में प्रदेश में लाखों परिवारों को निशुल्क गैस चूल्हा व टंकी के साथ उपकरण दिए नगर में संचालित गैस एजेंसी माँ रेवा भारत ने हजारों कनेक्शन दिए आज कार्यक्रम के दूसरे चरण में 37 हितग्राहियों को कनेक्शन वितरण किया हितग्राहियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी ने महिलाओं के बारे में सोचा किसी भी सरकार ने सोचा भाजपा की सरकार ने हर गरीब के लिये योजना बनाई 

अतिथि सतीश मोयदे ने संबोधित करते कहा कि उज्जवला योजना की प्रथम चरण में जारी गैस कनेक्शन 7151 लाख प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के द्वितीय चरण में निशुल्क प्रदाय सिलेंडर रेगुलेटर सुरक्षापाइप वितरक हुए 

पुरषोत्तम पवार ने हितग्राहियों को सम्बोधित करते कहा कि आज देश मे लाखो गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जा रहे जिससे महिलाओं को लकड़ी चूल्हे में जलाने से निजात मिलेगी ।

कार्यक्रम के दौरान सुरेश व्यास,रितेश शर्मा,संदीप हिरवे,राजा पांडे, राजपाल ठाकुर कार्यक्रम संचालन संजय कलोसिया ने किया ।

Comments