10 दिनों के उत्सव के बाद विदा हुए गजानन

शहर में गूंजे गणपति बप्पा मौरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे 

गाजे बाजे के साथ शहर में निकले चल समारोह

खरगोन। दस दिनों के गणेशोत्सव का समापन रविवार को हुआ। गणेश विसर्जन को लेकर शहर में जगह-जगह हवन पूजन के बाद गजानन विदा हुए। सडक़ों पर ढोल ,तासे के साथ चल समारोह निकाले गए। भक्ती में लीन युवा गजानन की विदाई में शामिल हुए। गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे गूंजते रहे। गणेशजी की विदाई के पहले शनिवार को कुंदा तट पर गणेश मंदिर में   श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कुछ पंडालों में एक दिन पहले शनिवार को ही हवन पूजन कार्यक्रम संपन्न हो गया वहीं कुछ जगह रविवार को हवन-पूजन के बाद गणेशजी की विदाई की गई।  

सुबह से ही गली मोहल्लों व कालोनियों से चल समारोह निकलना शुरू हो गए। प्रशासन ने कोरोना गाइड लाइन को लेकर अधिक संख्या में पहुंचने पर प्रतिबंध लगाया है। जिसके कारण सीमित संख्या में लोग शामिल हुए। कालोनियों में सुबह की आरती के बाद भगवान श्रीगणेश को विदाई देने के लिए तैयारियां की गई। 

विसर्जन को लेकेर नगर पालिका का अमला भी सतर्क रहा। कुंदा नदी तट पर श्री गणेश विसर्जन स्थल पर चाक चौबंध व्यवस्थाएं देखी गईं।  प्रतिमा विसर्जन स्थल पर इस बार  आसपास पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की गई थी। प्रतिमा विसर्जन स्थल पर आने वाले वाहनों को आने और जाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई।

Comments