नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति से विद्यार्थियों को रूबरू कराने 10 दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
मंडलेश्वर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से विद्यार्थियों को अवगत कराने हेतु शासकीय महाविद्यालय मंडलेश्वर में प्रभारी प्राचार्य डॉ लता मंसारे के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को 10 दिवसीय ऑनलाइन व ऑफलाइन कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम संचालक व राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रभारी एवं नोडल अधिकारी प्रो डॉ लीना दुबे ने महाविद्यालय में संचालित तीनों संकाय बीए, बीकॉम, बीएससी के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया की नई शिक्षा नीति के तहत तीन वर्ष में पूर्ण होने वाला डिग्री कोर्स अब चार वर्ष का होगा। किसी कारणवश पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले विद्यार्थियों को अब पुनः प्रवेश लेकर शुरू से पढ़ाई नही करनी होगी। नवीन शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों जहा से पढ़ाई छोड़ेगा बाद में वह वही से पुनः पढ़ाई जारी रख सकता है। इस बीच विद्यार्थियों पहले वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सर्टिफिकेट, द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण करने पर डिप्लोमा तथा तृतीय वर्ष पूर्ण करने पर डिग्री प्राप्त होगी। जबकि भविष्य में पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों को चौथा वर्ष पूर्ण करने पर डिग्री के साथ रिसर्च की उपाधि प्रदान की जाएगी। इसी के साथ अब विद्यार्थियों को अपनी रुचि अनुसार विषय चयन करने का भी विकल्प मौजूद रहेगा।
कार्यशाला के पहले दिन नवीन शिक्षा नीति के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं पर विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित करते हुए डॉ दुबे ने कहा की प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों लिए व्यवसायिक पाठ्यक्रम शामिल किया गया है ताकि अपने विषय के अतिरिक्त इन विषयों का ज्ञान प्रदान प्राप्त कर रोजगार पा सके। आधार पाठक्रम में भी योग विषय जुड़ने से अब चार विषयों का अध्ययन कराया जायेगा। प्रवेश प्रभारी प्रो राजगुरु पाटीदार के कहा के विद्यार्थियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश से व्यवसायिक पाठ्यक्रम को वैकल्पिक विषय के रूप में जोड़ा गया है। पाटीदार ने विद्यार्थियों को शिक्षा नीति की मूल्यांकन पद्धति से भी अवगत कराया। क्रीड़ा अधिकारी डॉ धर्मेंद्र सिंह ने योग विषय और उसके सिलेबस की जानकारी दी। नोडल अधिकारी प्रो डॉ ओएस परिहार ने आधार पाठ्यक्रम विषय में संक्षिप्त जानकारी साझा की व बताया की बीकॉम या बीएससी का विद्यार्थी अपने विषयों के साथ साथ बीए के विषय भी वैकल्पिक विषय के रूप में पड़ सकता है। कार्यक्रम का आभार मिडिया प्रभारी प्रो संतोष बर्डे ने व्यक्त किया।
उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति समिति के प्रो फौजिया अजीज, चेतना सिद्धड़, दीपक यादव, डॉ कपिल खरे, डॉ कृतिका श्रीवास्तव, डॉ जगदीश मुवेल, प्रो सागर सिंह ठाकुर, प्रवीण पांडे, कविता साकले, रामेंद्र योगी, राजेंद्र मंडलोई, सुखदेव शारदे, सुनील मुवेल इत्यादि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment