भगवामय हुआ पिपलझोपा,हिंदू युवा जनजाति संगठन ने श्रावण मास के दौरान निकाली कावड़ यात्रा
भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। शुक्रवार को हिंदू युवा जनजाति संगठन द्वारा पिपलझोपा से सिरवेल महादेव तक कावड़ यात्रा निकाली गयी जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। भक्ति गीतों पर युवा भगवा पताकाए हाथो में लिए जमकर थिरकते नजर आए कावड़ यात्रा का जगह जगह स्टॉल लगाकर स्वागत किया गया । बता दे संगठन द्वारा श्रावण माह में कावड़ यात्रा का यह प्रथम वर्ष था । आयोजन में हिन्दू युवा जनजाति संगठन के प्रदेश संग़ठन प्रमुख कमलसिंह डामोर, प्रदेश अध्यक्ष दिलीपसिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष बीरबल डुडवे, अखिलेश रावत, खरगोन जिलाध्यक्ष मुकेशसिंह सोलंकी, जनजाति विकास मंच के चंदरसिंह वास्कले, जिला कार्यवाह अमर वसले, जगदीश चारण, हजारीलाल बघेल, जिला उपाध्यक्ष सन्तोष आवासे, लोकगायक चंपालाल बड़ोले, जिला मंत्री सन्तोष मेहता, इसमल सेनानी, रामदास आवासे, हरदास आवासे सहित बड़ी संख्या में संगठन के युवा मौजूद थे।
Comments
Post a Comment