ॐ नमः शिवाय जाप का विधि विधान से समापन किया गया
भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। मंगलवार को नवमी पर नन्हेश्वर धाम में अखण्ड ॐ नमः शिवाय के जाप का समापन विशाल भंडारे के साथ हुआ। इस धार्मिक आयोजन में आसपास के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए श्री हरिओम बाबाजी के सान्निध्य में यह आयोजन प्रतिवर्षानुसार किया जाता है। बाबाजी ने कहा कि क्षेत्र की सुख सम्रद्धि के लिए हर वर्ष श्रावण माह में सवा महीने अखण्ड ओम नमः शिवाय का जाप का आयोजन चलता है समापन पर हवन यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुतियां भी डाली। कार्यक्रम में यशवंत जायसवाल रमेश राठौड़ सुभाष गुप्ता खांडेराव पाटील विनोद मण्डलोई सुरेश मालवीया सुभाष बघेल पंकज सेन जीतु सेन सहित आदि का विशेष सहयोग रहा । सुबह से ही भक्तो की भीड़ बढ़ना शुरू हो गयी थी भंडारे में पूरी व कद्दू चवले की सब्जी एवं मालपुआ (ताये) बनाये गये जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की विशाल भंडारा शामतक जारी रहा । दोपहर में बारिश की वजह से कुंदा नदी पर बाढ़ का पानी आया जिससे कि कुछ देर आवागमन अवरुद्ध रहा। इसके बाद श्रद्धालु मन्दिर दर्शन के लिए पहुँचे।
Comments
Post a Comment