अभी तक 20 फीसदी पानी एकत्र हुआ तालाब में



भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। पहाड़ी क्षेत्र में इस बार अल्पवर्षा के कारण जिले की प्यास बुझाने वाला देजला देवाड़ा जलाशय में अभीतक 20फीसदी पानी एकत्र हुआ है बांध 80फीसदी खाली पड़ा है। निकासी तक भी नही पहुँचा पानी। बता दे कि गत वर्ष 28 - 29 अगस्त की दरमियानी रात में बांध ओवरफ्लो हो गया था। लेकिन इस बार ओवरफ्लो होने में समय लग सकता है। जलसंसाधन विभाग के सबइंजीनियर बद्रीलाल रावत ने बताया कि 335.40वर्ग किलोमीटर से केचमेंट एरिया में पानी आता है इसकी संग्रहन क्षमता 625 हेक्टेयर में है। बांध का पानी क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ में सिंचाई के उपयोग  किया जाता है।

शिवडोले में शिवमय होकर झूमे वनाँचलवासी । रथ पर सवार होकर महादेव ने दिए भक्तों को दर्शन



भगवानपुरा(राहुल मालवीया)।शनिवार को वनाँचल के ग्राम सिरवेल में धूम धाम से निकाले गए महादेव के शिवडोले में वनाँचलवासी शिवमय हुए साथ ही भक्ति गीतों पर खूब झूमे । शिवडोला समिति एवं ग्रामवासियो के सहयोग से निकाला गया ।शिवडोला प्रात 11बजे से गुफा में विराजित महादेव मन्दिर से शुरू होकर जो बाजार चौक अम्बा रोड़ खरगोन रोड़ होते हुए शाम को पुनः मन्दिर स्थल पर पहुँचा ।इस दौरान जगह जगह सेवाभावी संगठनो ने स्टॉल लगाए। जिसमे पोहा चना ककड़ी इत्यादि बाटे गए साथ ही 2 डीजे शामिल हुए। शिवभक्तों ने शिवडोले में रथ पर सवार बाबा महादेव के दर्शन किये वही युवक युवतियां व बच्चे भी डीजे पर खूब झूमे। कोरोना काल को देखते हुए इस बार शिवडोले मे भीड़ कम रही।

Comments