संजीव श्रीवास्‍तव जिला अभियोजन अधिकारी ने डीपीओ इंदौर का पद गृहण किया






इंदौर।
जिला मीडिया सेल प्रभारी श्री अभिषेक जैन द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 20/07/2021 को श्री संजीव श्रीवास्‍तव जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा डीपीओ इंदौर रूप में पद भार गृहण किया गया। श्री श्रीवास्‍तव इसके पूर्व जिला अभियोजन कार्यालय, रीवा में डीपीओ के पद पर कार्यरत् थे, जिनका हाल ही में डीपीओ, इंदौर के पद पर स्‍थानांतर हुआ है। उनके पदभार गृहण करने पर श्री महेन्‍द्र कुमार चतुर्वेदी, विशेष लोक अभियोजक, श्री संजय मीणा, अति0 डीपीओ, श्रीमती आरती भदौरिया, अति0 डीपीओ, श्रीमती लतिका आर0 जमरा, अति0 डीपीओ, श्रीमती सुशीला राठौर, एडीपीओ एवं जिला अभियोजन कार्यालय अंतर्गत पदस्‍थ समस्‍त अभियोजन अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण द्वारा पुष्‍प गुच्‍छ से उनका स्‍वागत कर बधाई दी गई। इस मौके पर श्री संजीव श्रीवास्‍तव डीपीओ इंदौर द्वारा सभी अधिकारियों को अपने संदेश में कहा गया कि शासन द्वारा दिये गए इस महत्‍वपूर्ण कार्य को हमें सहयोग एवं पूर्ण कर्तव्‍य निष्‍ठा के साथ निर्वहन करना है। साथ ही उप संचालक (अभियोजन) इंदौर श्री बी.जी. शर्मा जी द्वारा श्री संजीव श्रीवास्‍तव,  डीपीओ  इंदौर को पदभार गृहण पर बधाई दी गई।        


Comments