कृषि मंत्री के निर्देश पर सोमवार को नवीन मिर्च मण्डी में पहुँचे अधिकारी



बेड़िया(राजेंद्र नामदेव)। शनिवार को कृषि मंत्री कमल पटेल ने नवीन मिर्च मंडी बेड़िया के लोकार्पण पर पांच करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की थी । ताकि मंडी में अधूरे हुए कार्य पूर्ण हो सके । कृषि मंत्री के निर्देश पर सोमवार शाम 5 बजे खरगोन के ईई शैलेन्द्रसिंह ठाकुर बेड़िया मिर्च मंडी पहुँचे । यहाँ उन्होंने मंडी व्यपारियो व कर्मचारियों के साथ मंडी परिषर का निरक्षण किया गया । मिर्च व्यपारियो ने अपनी मांगों को लेकर ईई श्री ठाकुर अधरे पड़े निर्माण कार्य को पूर्ण करने का प्रस्ताव रखा । वही श्री ठाकुर ने बताया कि बेड़िया नवीन मिर्च मंडी में कुल 9 करोड़ के प्रस्ताव भेजा गया है जिसमे माल शेड, कवर शेड, समतलीकरण, बैंक बिल्डिंग, व्यापारी विश्राम गृह, केटिंग, किसान विश्राम गृह, तोल काटा, किसान सूचना केंद्र, सीसीटीवी कैमरे, डिस्प्ले बोर्ड, मिर्च प्रोसेसिंग प्लान्ट आदि के प्रस्ताव मंत्री कमल पटेल को भेजा गया है । जो कुल 9 करोड़ का प्रस्ताव भेजा है l वही कृषि मंत्री से भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव व मिर्च व्यपारियो ओमप्रकाश राठौड़ की फोन पर चर्चा भी हुई l जिसमे नहर से बाय पास दो किमी रोड़ की भी स्वीकृत करने को भी कहा गया । जल्द स्वीकृत होकर मंडी का काम शुरू होगा । इस दौरान मंडी सचिव राधेश्याम सिर्वी, मिर्च व्यपारी ओमप्रकाश राठौड़ जितेंद्र सिह चौहान, वकील चाचा, राजेंद्र नामदेव, धरम बिरला, मंडी कर्मचारी रामकरण बिरला, प्रेमसिंग चौहान सहित आदि उपस्थित थे ।

Comments