खरगोन में 6पत्रकारों पर हुई एफआईआर के विरोध में तहसील पत्रकार संघ भगवानपुरा ने ज्ञापन सौपा




भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। रविवार को तहसील पत्रकार संघ ने पिछले दिनों खरगोन में 6पत्रकारों पर खनिज अधिकारी द्वारा एफआईआर करने के विरोध में थाना प्रभारी विश्वेश्वर करील को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर एफआईआर वापस लेने की मांग की गई। जिला पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पाटीदार ने बताया कि 1जुलाई को खरगोन कलेक्टर कार्यालय परिसर में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 6पत्रकार साथीयों द्वारा जिले में चल रहे अवैध रेत भंडारण को लेकर खनिज विभाग के जिला अधिकारी सावन चौहान से बाईट लेने उनके ऑफिस में गये थे। इस दौरान गुस्साए अधिकारी ने पत्रकारों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए खरगोन कोतवाली में एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत व शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत कर प्रकरण दर्ज करवाया । चुकि सारे पत्रकार साथी सिर्फ बाईट लेने के लिए गए थे उनका कोई अन्य उद्देश्य नही था। इसलिए श्रीमान से निवेदन है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर पत्रकारों पर प्रकरण दर्ज को वापस लिए जाने की मांग करते है। जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पाटीदार सहित तहसील पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष रोहित मालवीया तिलोक मालवीया राहुल मालवीया नीतिन मालवीया मनोज मालवीया प्रदीप महाजन  बिहारी मालवीया सूर्यप्रताप ठाकुर सुरेश महाजन आदि पत्रकार मौजूद थे।

Comments