3 जुलाई को कृषि मंत्री कमल पटेल करेंगे नवीन मिर्ची मंडी बेड़िया का करेगे लोकार्पण

पूर्व विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी ने मंडी का लिया जायजा



बेड़िया (से राजेन्द्र नामदेव)। एशिया की प्रसिद्ध दूसरे नम्बर की नवीन मिर्च मंडी का 3 जुलाई शनिवार को कृषिमंत्री कमल पटेल की उपस्थिति में लोकार्पण किया जावेगा । करीब 21 एकड़ भूमि पर 545.09 लाख की लागत से मिर्च मंडी बनी हुई है जो वर्तमान में करीब 10 एकड़ में काम पूर्ण हो चुका शेष भूमि पर समतलीकरण व वालबाउंड्री का काम होना बाकी है । जिसके कारण व्यपारियो व किसानों को बड़ी समस्याओ का सामना करना पड़ेगा । व्यवस्थाओ को लेकर पूर्व विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी ने गुरुवार को मिर्च मंडी का जायजा लिया गया । बारिश के सीजन को देखते हुए मंडी परिषर में व्यवस्था में कमी न हो सके इसके लिए मंडी सचिव राधेश्याम सिर्वी चर्चा की गई । श्री सोलंकी ने बताया कि नवीन मिर्च मंडी में व्यापारी व किसानों के लिए अच्छे से अच्छा क्या हो सकता है वही मंडी प्रशासन को अधूरे बचे हुए कार्य का एस्टीमेट बनाने के लिए कहा गया है ताकि किसानो व व्यपारियो को बेहतर सुविधा मिल सके । कार्यक्रम में मुख्यातिथि कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी कमल पटेल अध्यक्षता सांसद गजेन्द्र, राज्य सभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, विधायक सचिन बिरला, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष दर्शनसिंह चौधरी, पूर्व विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी, पूर्व विधायक हितेंद्र सोलंकी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर उपस्थित रहेंगे ।  वही गुरुवार दोपहर में एसडीएम अनुकूल जैन व तहसीलदार सुखेदव डावर ने भी मंडी की व्यवस्थाओ का जायजा लेकर मंडी सचिव को अवश्य दिशा निर्देश दिए गए । इस दौरान ओमप्रकाश राठौड़, नरेंद्र गावशिन्दे, जितेंद्र सिंह चौहान, राजेंद्र नामदेव, चंद्रपालसिंह सोहनेर, रजनीश कानूनगो, कुंदनसिंह राठौर, राकेश वर्मा, दिलीप पटेल, बेणीराम पटल्या सहित कार्यकर्ताओं के साथ मंडी कर्मचारी उपस्थित थे ।

Comments