सिरवेल के वन विश्राम ग्रह परिसर मे पौधारोपण किया
भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। विश्व पर्यावरण दिवस पर के अवसर पर खरगोन वन मण्डल के परिक्षेत्र सिरवेल के वन विश्राम ग्रह परिसर मे मुख्य वन संरक्षक एम एस सिसोदिया ने पौधा रोपण कियाापौधा रोपण किय। ईस मौके पर सिसोदिया ने बताया के वृक्ष हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है । यह कोविड-19 की महामारी ने हमें एहसास करा दिया है. ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है एक एक पौधा जरूर लगावे।
इस दौरान डीएफओ जामसिंह भार्गव ने बताया की कोविड 19 में आक्सीजन की कमी को देखते हुये पोधे जरूर लगाए।वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश कुमार जमरे ने बिट क्षेत्र के सभी वन स्टाफ को बताया के अपने वन क्षेत्र मे लोगो को पौधै लगाने के लिए प्रेरित करे ।ईस मौके पर एसडीओ एम एस डावर सहित सिरवेल का समस्त वन स्टाफ मौजूद था।
फोटो सिरवेल वन विभाग के विश्राम ग्रह मे पौधा रोपण करते हुए वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी
Comments
Post a Comment