"अनोप मंडल के खिलाफ- जैन समाज हुआ लामबंद"



बेड़ियां(राजेंद्र नामदेव)। विगत कुछ दिनों से राजस्थान में असामाजिक तत्व अनोप मंडल नाम का कोई ग्रुप जैन समाज की छबि बिगाड़ने में लगा हुआ है। अनोप मंडल अनर्गल बातें कर जैन समाज एवं जैन साधु संतो के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।जैन समाज अध्यक्ष अजय शाह एवं अतुल जैन ने बताया कि  अनोप मंडल अनेक प्रदेशो के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जैन धर्म एवं साधु संतो के प्रति  अशिक्षित लोगो के दिमाग में जहर घोलने का कार्य कर रहा है।

       हिंदू संस्कृति  के वट वृक्ष में जैन दर्शन भी उसकी एक शाखा है, जो कि प्राणी मात्र के लिए दया,करुणा के रूप में अहिंसा का पुजारी माना जाता है। अनोप। मंडल ने अनेक स्थानों पर जैन समाज के खिलाफ हिंसा भड़काने में मुख्य भूमिका निभाई हैं।जबकि जैन समाज देश में आर्थिक व सामाजिक सेवा कार्यों से ग्रामवासियों का स्तर उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है।

      इस हेतु दिगम्बर जैन समाज ने पुलिस थाना जाकर सब इंस्पेक्टर श्री यादव  को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में असामाजिक तत्व के रूप में राजस्थान के अनोप मंडल पर कड़ी कार्यवाही की जाए एवं पूरे देश में इसे प्र तिबंधीत किया जाए।  ज्ञापन का वाचन श्री मती रजनी जैन ने किया ।इस दौरान समाज के  धर्मेंद्र जैन, राकेश घाटे, तरंग जटाले उपस्थित थे।

Comments