विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वृक्षारोपण किया
बैडीया (राजेन्द्र नामदेव)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज ग्राम जिरभार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा गणगौर घाट पर वृक्षारोपण का कार्य किया जिसका मुख्य उद्देश्य कोरोना काल में दिवंगत हुई आत्माओं को शांति मिले उनको श्रद्धांजलि देते हुए 30 पौधों का वृक्षारोपण किया जिसमें बरगद पीपल नीम अर्जुन शीशम आदि औषधीय पौधों को लगाकर उनको 3 वर्ष तक पानी एवं सुरक्षा देने की जिम्मेदारी सभी ने ली। इस अवसर परसंघ के जिला कार्यवाह विवेक भटोरे ने कहा कोरोना काल के समय ऑक्सीजन की कीमत सभी लोगों को पता चली और प्रकृति हमें ऑक्सीजन फ्री में ही दे रही है लेकिन ऑक्सीजन बनाने का काम केवल पौधे ही कर सकते हैं और अगर वृक्षारोपण नहीं होगा तो ऑक्सीजन जन को नहीं मिलेगा इसलिए हम सभी ने लगभग अपने जीवन काल में एक व्यक्ति ने 5 पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए इस अवसर पर Kamal namdev dilip Patel महेंद्र पटेल रामेश्वर जी Patel केसरी लाल जी सालिया गुड्डू यादव अनोखी लाल जी मलगाया मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चौहान सतीश बिरला,कपिल जायसवाल अजय राठौर सदाशिव विष्णु सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment