गोपाल सव सहायता समुह के माध्यम से होगा राशन वितरण
बाईट विधायक सचिन बिरला
बैडीया(राजेंद्र नामदेव)। पर्यावरण दिवस के मोके पर बड़वाह विधानसभा के विधायक सचिन बिरला व्दारा आदीवासी ग्राम अतरसुम्भा मे शासकीय राशन दुकान का उदघाटन कीया श्री बिरला ने ग्राम वासीयो को सम्बोधित करते कहा पहले आप लोग सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन लेने अपना काम धंधा छोड़ कर सात कीलोमीटर दुर बैडीया जाना पडता था आपकी परेशानी को देखते अब आपको राशन गेहु शक्कर केरोसिन जो भी आयेगा अब अतरसुम्भा मे ही गोपाल सव सहायता समुह के जरिए मीलेगा जिससे आपकी परेशानी दुर होगी साथ ही विधायक महोदय व्दारा आदीवासी भाईयो से टीकाकरण कराने की अपील की जिससे हम कोरोना जेसी महामारी से लड़ सके विधायक महोदय व्दारा पर्यावरण दिवस पर अतरसुम्भा हाई स्कूल मे वृक्षारोपण भी कीया प्रत्येक जनता से एक पेड़ अवश्य लगाने का आव्हान कीया ईस अवसर पर राधेश्याम मोंतारी सरपंच झवर चोधरी पुर्व सरपंच प्रताप पटेल कैलाश पवार तहसील खाद्य आपूर्ति अधिकारी ब्रजेश पांडे सहायक कम्प्यूटर आपरेटर शैलेन्द्र बैडीया सहायक विक्रेता बलीराम बीरला सव सहायता समुह की मंजु बाई एव रिंकु बाई सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment