मध्यप्रदेश शिक्षक संघ द्वारा अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा
बैडीया (से राजेन्द्र नामदेव)। 29 जून2021 को मध्य प्रदेश शिक्षक संघ तहसील सनावद एवं ब्लाक इकाई द्वारा तहसीलदार महोदय को अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन दिया गया जिसमें उन्होंने शासन से यह मांग की कि शिक्षकों को शीघ्र पद नाम दिया जाए ।गत वर्ष से जो ङी ए द और वेतन वृद्धि रुकी हुई है वह दी जाए तथा अध्यापकों को पुरानी पेंशन बहाल की जाए। ज्ञापन देते समय तहसील इकाई सनावद के अध्यक्ष शिशिर देसाई ,बाबूलाल इंगले, दिनेश बिरला ,महेंद्र सिंह मंडलोई, लचछीराम चौधरी, महेंद्र सिंह कछवाहे,संगीता देसाई ,शिवानी मौर्य जगदीश शाह ओमप्रकाश कुमरावत आदि शिक्षक गण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment