भुलगाव में टीकाकरण केंद्र चालू करने की मांग



बेडिया(राजेन्द्र नामदेव)। ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन लगाने के लिए ग्रामीण आगे आ रहे हैं । बेड़िया क्षेत्र के आस पास के ग्रामीण वैक्सीन लगवाने के लिए बेड़िया आना पड़ता है । इसको लेकर ग्राम भुलगाव के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के मध्यम से टिकाकरण केंद्र चालू करने की मांग की है । ग्राम पंचायत सरपंच नानकी बाई व ग्रामीण दिनेश बिरला ने बताया कि भुलगाव से नीलकंठ व निमखेड़ी गांव भी लगे हुए हैं । तीनो गावो की कुल आबादी करीब 4300 है । टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को 6 किलोमीटर दूर बेड़िया टीके लगवाना जाना पड़ता है । जिसके कारण ग्रामीणों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है । इसको लेकर एसडीएम बडवाह व  मुख्य कार्यपालन अधिकारी बडवाह को लिखित आवेदन देकर भुलगाव में टीकाकरण केंद्र खोलने की मांग की है । ग्रामीणों में कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर से ग्रामीण दहशत में है इसके लिए टीकाकरण केंद्र भुलगाव में जल्द से जल्दशुरू करना चाहिए ताकि  समय पर कोविड 19 के टीके लग सके ।

Comments