नवागत विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने किया पदभार ग्रहण





महेश्वर(शिवम कर्मा)। स्थानीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य डॉ. बसन्त वर्मा महेश्वर ब्लॉक के नए विकासखंड शिक्षा अधिकारी बनाएं गए । वे बबलाई हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रिंसिपल पद पर भी बने रहकर  बी ई ओ का प्रभार संभालेंगे।  गुरुवार को  वर्तमान बी ई ओ अखिलेश पारे ने श्री वर्मा को पद भार सौंपा। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्राचार्य ए बी गुप्ता, एम एल बामनिया, एम पी पाटीदार व जन शिक्षक बलवीर सिंह सोलंकी,संजय पटेल,राजेन्द्र कर्मा , लेखपाल हिम्मत चौहान,सुभाष राठौड़, छात्रावास अधीक्षक विनोद राठौड़,राजेन्द्र सिंह रावत, अशोक पाटीदार ने श्री वर्मा का स्वागत किया।


फोटो -  पदभार ग्रहण करते महेश्वर ब्लॉक के नवागत बी ई ओ बसंत वर्मा

नवागत बी ई ओ का स्वागत करते शिक्षा विभाग के कर्मचारी

Comments