नेहरू युवा केंद्र द्वारा विश्व योग दिवस बनाया



भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र खरगोन के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी पूनम कुमारी के निर्देशानुसार  ब्लॉक भगवानपुरा में नन्हेश्वर धाम युवा मंडल के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कान्हा जायसवाल के नेतृत्व में युवाओं को घर पर रहकर 7 वाँ अंतर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर योग करने के लिए प्रेरित किया गया जिसके अंतर्गत भगवानपुरा ब्लॉक देवाड़ा ,नन्हेश्वर,बहादरपुरा, धूलकोट काबरी पिपलझोपा में युवा मंडलो के स्वयंसेवको ने प्राकतिक स्थलों पर घर पर परिवार के साथ सूर्य नमस्कार, प्राणायाम ,योगासन किया। जिला अधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि अगर हम दैनिक दिन चर्चा में योग को अपना हिस्सा बनाते है तो शरीर को महामारी  एवं अन्य बीमारियों को हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर हरा सकते हैं। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक कान्हा जायसवाल  इनेश कामटे  सचिन सेन मुकेश सेन गोलु सेन मालसिंह आवासे शिवम सोलंकी प्रदीप माझन मांगीलाल आवासे संतोष आवासे शुभम चौधरी आदि ने योग किया।


Comments