भग्यापुर हाई स्कूल में मनाया नया शिक्षा सत्र

 


भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। समीप ग्राम भग्यापुर की शा हाई स्कूल  भग्यापुर में नया शिक्षा सत्र शुरू हुआ जिसमें स्कूल के शिक्षको के दुवारा सरस्वती माता की पूजा अर्चना के साथ शिक्षण सत्र 2021-22 का प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें हाई स्कूल के प्रभारी प्रचार्य शेरसिंग बड़ोले ने बताया कि  पाँच छात्राओं को पुस्तक वितरण कर तिलक लगाकर प्रवेश दिया गया व सभी शिक्षकों व छात्र छात्रों को कोरोना के बारे में विस्तार से समझाया व कहा कि मास्क जरूरी है स्कूल में सभी एक दूसरे से दूरी बनाकर बैठे व हर बार सबन या सेनिटाइजर से हाथ धोए वही दूरदर्शन पर 15 जून से 30 जून तक कार्य टीवी के माध्यम से चलेगा जिसमे कक्षा 10 वी का कार्यक्रम 9.30 से 10.30 तक वही कक्षा 9 वी 12.30 से 1.30 तक चलेगा वही इस वर्ष भी डीजिलेप के माध्यम से शिक्षन कार्य होगा जिसके लिए सभी छात्र व छात्रों के मोबाइल नम्बर जरूर देवे इस शुभ अवसर पर  स्टाफ के सभी कर्मचारी उपस्थित थे, जिसमें  प्रभारी प्राचार्य श्री शेर सिंह बडोलेे, यशवंत मालवीय विजय माली, अरविंद शर्मा, अनार सिंह मौर्य, छाया सिसोदिया एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक श्री कमल मुजाल्दे  एवं पन्नालाल कमल सर उपस्थित थे।

Comments