1 जुलाई को बेड़िया नवीन मिर्च मंडी प्रारंभ कर होगी खरीदी बिक्री




बेड़िया(राजेन्द्र नामदेव)। एशिया की प्रसिद्ध नम्बर दो की मिर्च मंडी जो मर्दलिया पर नवीन प्रांगण में बनी हुई है । जिसे 14 जून को प्रारम्भ कर ख़रीदी बिक्री करने की सहमति बनी थी । लेकिन 14 जून को नही अब 1 जुलाई को प्रारम्भ कर खरीदी बिक्री शुरू होगी । मंडी सचिव राधेश्याम सिर्वी ने बताया कि नवीन मिर्च मंडी प्रारंभ करने के लिए व्यपारियो की बैठक ली गई थी । बैठक में व्यपारियो द्वारा समस्या को लेकर आठ बिंदु के सुझाव दिए थे । इन सुझावों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करने के साथ सलाह लेने के बाद 14 जून के बजाय अब 1 जुलाई को खरीदी बिक्री कर मिर्च मंडी प्रारंभ की जावेगी । ताकि 15 दिन के समय मे व्यपारियो की समस्याओं का निराकरण के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करा सके ।

Comments