केंद्र सरकार के सात साल पूरे होने पर किया रक्तदान



खरगोन। मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर सेवा ही संगठन के मंत्र के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में भाजयुमो जिला महामंत्री दिनेश यादव सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। वही भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र राठौर के मार्गदशक में युवा ने किया बड़ कर रक्तदान । वही केंद्र की मोदी सरकार के सात साल पूर्ण होने पर भाजपा ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया। रक्तदान शिविर में युवाओं में रक्तदान को लेकर खासा जोश दिखा। भाजयुमो जिला महामंत्री ने बताया कि सेवा ही संगठन के अंतर्गत कार्यक्रम में चिन्हित गांव में जाकर सेवा करते हुए सेवा ही संगठन को चरितार्थ करेंगे। 30 मई को जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में एक गांव में सेवा कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में सेवा ही संगठन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस दौरान गौरव महाजन , हेमंत सिंह , नकुल , जयंत , विनय , कुणाल , आदि कार्यकता मौजूद थे ।

Comments