विषम परिस्थितियों में युवा आए आगे



खरगोन। कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों में खरगोन के युवा समाज सेवी लाला यादव जी के नेतृत्व में लगातार 45 दिनों से लगे नगर रक्षा समिति जो प्रशासन के साथ कन्धे से कन्धे मिलकर इस कोरोना कर्फ्यू में पुलिस  प्रशासन के साथ  नी:स्वार्थ भाव से सेवा दे रहे सदगुरु डिफेंस एकेडमी की योद्धावो को मास्क,सेनेटाईजर, और फेस शील्ड द्वारा सम्मानित किया गया। वही लाला यादव द्वारा बताया गई कि मेरे द्वारा पिछले कुछ दिनों से सेवा कार्य चल रहा है - मेने पिछले ही दिनों लॉकडाउन में 100 गरीब परिवारों को कच्चा समान दिया था । वही आज मेरे द्वारा नगर रक्षा समिति के सदस्यों को सेनेटाइजर व फेस सील्ड वितरण किए गई ।  वही नगर रक्षा समिति के सदस्य नीलेश सागोरे ने बताया कि आज जो हमे सम्मन मिला है ये हमारे हौसले को ओर बढ़ता है । और हम हर समय ऐसी विषम परिस्थितियों में खड़े रहेंगे है ।

Comments