पुर्व विधायक व्दारा अस्पताल मे वृक्षारोपण कर बाटे गुलोकोस ओर फल






बैडीया(राजेन्द्र नामदेव)। बड़वाह विधानसभा के पुर्व विधायक हितेन्द्रसिह सोलंकी व्दारा केन्द्र मे मोदी सरकार के 7 वर्ष पुर्ण होने पर प्रत्येक बड़े शहरो एव मंडल स्तर पर सेवा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया उसी के अन्र्तगत शासकीय अस्पताल बैडीया मे त्रिवेणी का वृक्षारोपण कर मरीजों को फल एव गुलोकोस बाटे गये साथ ही पुर्व विधायक महोदय को कार्यकृताओ व्दारा असपताल के सिमाकण के अभाव मे बाउंड्री वाल एव पोस्टमार्टम रूम की दयनीय हालत के बारे मे जानकारी दी श्री सोलंकी व्दारा मोके से उच्च अधिकारीयो से बात कर सीमाकंन जल्द करवाने की माग की जिस पर जल्द अधिकारियों व्दारा सबंधित माग चार रोज मे पुरी करने का आश्वासन दीया साथ ही पुर्व विधायक श्री सोलंकी व्दारा बताया गया अगर हमारी बाउंड्री वाल अस्पताल का सिमाकण एव नये पोस्टमार्टम रूम का काम शिध्र नही होने की स्थिति मे अगर हमे धरना आदोलन जो भी करना पड़े हम करेंगे ।ईस अवसर पर वरिष्ठ डाक्टर दुलिचन जी चोपड़ा पुष्पेन्द्र सिह पवार चन्द्रपाल सिह सोहनेर नगर अध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव गोपाल पाठक मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र सिह नरेन्द्र गावशिन्दे राकेश वर्मा कपील जायस अजय राठौड़ डाक्टर अरविन्द दशोर डाक्टर बिरला स्वास्थ कार्यकृता अजीज खान मोजुद थे।



Comments