एडीसनल एस पी व्दारा लाकडाऊन का पालन करवाया



बैडीया(राजेन्द्र नामदेव)। बैडीया बस स्टेशन क्षेत्र मे खरगोन ग्रामीण एडीसनल एस पी जितेन्द्रसिंह पवार व्दारा बैडीया बस स्टेशन पर जनता को जागरूक करवाने के लिए स्टाफ के साथ चेकिंग की श्री पवार व्दारा बताया गया आज रविवार होने से सम्पूर्ण जिले मे जनता से लाकडाऊन का पालन करवाया जा रहा है कीसानो के सवाल पर पवार ने बताया आज रविवार होने से बेंक सोसायटी एव कीसान संबधित सभी कार्यलय बंद है सोमवार से तय समय के अनुसार बीज बीजाई की दुकान खुलेगी जिससे कीसानो को कीसी भी प्रकार की परेशानी नही आने दी जायेगी साथ ही पवार व्दारा कोरोना महामारी की चेन को तोड़ना है इसलिए जनता प्रशासन का सहयोग करे।


Comments