विद्युत समस्या को लेकर किसानों का धरना
बेड़िया(राजेन्द्र नामदेव)। समीपस्थ कानापुर विद्युत वितरण केंद्र के समक्ष विद्युत समस्याओं को लेकर धरना दे रहे किसानों के बीच विधायक सचिन बिरला पहुंचे।
बिरला के साथ मप्रविविक के संभागीय अभियंता सौरभ साहू और विद्युत निर्माण विभाग के सहायक यंत्री राहुल राज भी मौजूद थे। केंद्र पर एकत्रित ग्राम कातोरा,कानापुर, जीरभार,मर्दाना,रावेरखेड़ी,बड़गांव,सांगवी के किसानों ने विधायक बिरला और संभागीय अभियंता साहू को अपनी विद्युत संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। किसानों ने बताया कि अभी खेतों में मिर्ची बीज रोपने और कपास की बोवनी चल रही है।लेकिन निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है। इसलिए किसानों में रोष है।किसानों की मांग थी कि कानापुर विद्युत वितरण केंद्र में 3150 केवीए का ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया जाए। ताकि खेतों व ग्रामों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सके। ग्राम कातोरा में पुराना वाटर बॉक्स में वर्तमान में 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर है। लेकिन लोड अधिक होने के कारण विद्युत आपूर्ति बार-बार बाधित होती है।इसलिए यहां पर एक अतिरिक्त 63 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाए।केंद्र के सुपरवायजर को बदला जाए। और कातोरा में गत तीन वर्ष से लागू विद्युत आपूर्ति का शेड्यूल हर पंद्रह दिन में बदला जाए।
विधायक बिरला ने विद्युत अधिकारियों से किसानों की सभी विद्युत समस्याओं के शीघ्र निदान के निर्देश दिए। संभागीय अभियंता साहू ने किसानों को आश्वस्त किया कि किसानों की सभी विद्युत संबंधी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा। इसके बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त किया।इस दौरान किसान पुनाजी छापरिया,नानकराम मटका,रामेश्वर नांदिया,ताराचंद भायडिया,धीरज पटेल सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment